पहाड़ की गोद में बसे हैं भारत के ये 5 सबसे ऊंचे होटल, खिड़की खोलते ही दिखता है स्वर्ग सा नजारा, हनीमून मनाने के लिए बेस्ट

अगर आप भारत में ही हनीमून मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे होटल की लिस्ट लेकर आए हैं, जो प्रकृति की गोद में बसे हैं। ये होटल इतनी ऊंचाई पर हैं कि कमरे की खिड़की खोलते ही आपको बादल के बीच होने का एहसास होगा।

पहाड़ और स्वर्ग से सुंदर नजारे
01 / 06

पहाड़ और स्वर्ग से सुंदर नजारे

भारत अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है। वहीं, यहां कुछ ऐसे लग्जरी होटल हैं, जो पहाड़ों पर बसे हुए हैं। यहां से आप सूर्य की पहली किरण से लेकर पक्षियों का शोर, हरियाली और स्नोफॉल तक करीब से महसूस कर सकते हैं। ये जगह हनीमून मनाने के लिए बेस्ट होती हैं। ​

मोक्ष हिमालय स्पा रिजॉर्ट परवाणू
02 / 06

​मोक्ष हिमालय स्पा रिजॉर्ट परवाणू​

परवाणू में समुद्र तल से 5000 फीट ऊंचाई पर बसा है हिमाचल प्रदेश का मोक्ष हिमालय स्पा रिजॉर्ट। यहां से आपको शिवालिक माऊंटेन रेंज खूबसूरत नजारे दिखते हैं। इस आयुर्वेदिक स्पा रिसॉर्ट में आप शहर की भागदौड़ और शोर शराबे से दूर रहेंगे। 62 कमरों वाले इस होटल को काफी आलिशान तरीके से बनाया गया है। यहां के डीलक्स सुइट्स में एक शानदार प्राइवेट बालकनी भी है।और पढ़ें

क्लिफटॉप क्लब
03 / 06

​क्लिफटॉप क्लब​

उत्तराखंड के औली में ​क्लिफटॉप क्लब नाम का एक होटल है। ये समुद्र तल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर है। आप जब भी औली में स्कीइंग करने आएं तो यहां पर ठहरना न भूलें। 42 कमरों वाले इस होटल में स्टूडियो रूम, सुइट्स और लक्ज़री फैमिली सुइट्स भी हैं। यहां खुली हवा में बारबेक्यू रेस्टोरेंट भी है, जहां बैठे-बैठे आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें खींच सकते हैं।और पढ़ें

बानासुरा हिल रिजॉर्ट
04 / 06

​बानासुरा हिल रिजॉर्ट​

मसालों के बागान और वाइल्डलाइफ के लिए केरल का वायनाड हिल स्टेशन काफी ज्यादा फेमस है। वायनाड में ही बानासुरा हिल रिकॉजॉर्ट है। समुद्र तल से 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस रिजॉर्ट को भारत के सबसे ऊंचे होटलों में से एक का दर्जा दिया गया है। इस होटल की खूबसूरती आपको यहां बार बार खिंच लाएगी।

वाइल्डफ्लॉर हॉल
05 / 06

​वाइल्डफ्लॉर हॉल​

शिमला का वाइल्डफ्लॉर हॉल एक 5 स्टार होटल है, जो समुद्र तल से 8350 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ये होटल परियों वाली किताब में दिखाए गए घर की तरह लगता है। यहां लाइब्रेरी के साथ साथ गेम्स के लिए एक खास कमरा है। तस्वीर देखकर आप इस जगह की खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं।

खैबर हिमालयन रिजॉर्ट और स्पा गुलमर्ग
06 / 06

​खैबर हिमालयन रिजॉर्ट और स्पा गुलमर्ग​

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा है, जो भारत के सबसे ऊंचे होटलों में से एक है। ये हिमालय की पीर पंजाल रेंज में समुद्र तल से 8825 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। इस होटल में 70 सेंट्रली गर्म कमरे हैं, जिन्हें काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited