चुभती नजरों से जाएंगे बच, कपड़े और शर्म दोनों हैं मना, भारत में यहां छिपा है स्वर्ग

Nude Beaches India: भारत में कुछ ऐसी जगहें छिपी हैं जहां कपड़े और शर्म दोनों की कोई जगह नहीं है। समाज की चुभती नजरों से बचने के लिए आप इन खूबूसरत समुद्र तट की यात्रा कर सकते हैं। न्यूड बीज जिन्हें नैचरल बीच के नाम से भी जाना जाता है।

सुकून देते हैं समुद्र तट
01 / 06

सुकून देते हैं समुद्र तट

समुद्र किनारे बीच पर छुट्टियों के लिए आमतौर पर पर्यटक पैकिंग में स्विमसूट, कैपरी, बिकिनी और शॉर्ट्स ले जाते हैं। लेकिन, हम आपको जिन समुद्र तटों के बारे में बताने जा रहे हैं वहां हो सकता है आपको कपड़ों को छोड़ना पड़े।

नैचरल बीच
02 / 06

नैचरल बीच

इन बीच को नैचरल बीच के नाम से भी जाना जाता है यो वो जगहे होती हैं जहां लोग प्राकृतिक अवस्था में लोग समय बिताना पसंद करते हैं। कपड़े पहनने की यहां कोई आवश्यकता नहीं है आप आराम से समुद्र के किनारे चिल कर सकते हैं।

मरारी बीच
03 / 06

मरारी बीच

केरल में स्थित मरारी बीच हिप्पीज का स्वर्ग है। एकांत में छिपे हुआ ये बीच न्यूडिस्टों का भी स्वागत करता है। यहां पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो आपको स्वर्ग के किसी हिस्से में आ गए हों।

अगत्ती आइलैंड बीच
04 / 06

अगत्ती आइलैंड बीच

लक्षद्वीप में स्थित अगत्ती आइलैंड बीच टॉपलेस बीच के नाम से भी फेमस है। यहां की सफेद रेत पर आपको लोग चैन से लेटे हुए दिख जाएंगे। हालांकि, यहां जाने के लिए आपको स्पेशल परमिशन की जरूरत होगी यहां हर कोई यूं ही नहीं जा सकता है।

कपड़े पहनने पर मनाही
05 / 06

कपड़े पहनने पर मनाही

इनके अलावा ब्राजील में कुछ ऐसे बीच हैं जहां बहुत अधिक कपड़े पहनकर आने पर ही मनाही है। यहां जाकर बिना डरे आप अपनी प्राइवेट लाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं। इन्हें न्यूड बीच के नाम से जाना जाता है।नी प्राइवेट लाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं। इन्हें न्यूड बीच के नाम से जाना जाता है।

शांतिपूर्ण और तनावमुक्त माहौल
06 / 06

शांतिपूर्ण और तनावमुक्त माहौल

इन बीच का माहौल बहुत ज्यादा शांतिपूर्ण और तनावमुक्त होता है। यहां कोई भी आपको जज नहीं करता और एक-दूसरे की निजता का भी सम्मान किया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited