करोड़ों के महल में हनीमून मनाकर.. मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए अनंत राधिका, इस जगह बिताया क्वालिटी टाइम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट विदेश में अपना रोमांटिक हनीमून मनाने निकले हैं। ग्रैंड शादी के बाद पूरा अंबानी परिवार पेरिस ओलंपिक्स में पहुंचा था, जिसके बाद अब नया जोड़ा पेरिस, कोस्टा रिका तो पनामा जैसे जगहों पर घूम रहा है। विदेश के इस मंदिर से कपल की फोटोज काफी वायरल हो रही है, देखें अंबानी फैमिली फोटोज।

हनीमून पर मंदिर दर्शन करने पहुंचे अनंत राधिका
01 / 05

हनीमून पर मंदिर दर्शन करने पहुंचे अनंत राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी के बाद अब कपल के हनीमून की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। नया जोड़ा रोमांटिक हनीमून पर विदेश के एक बेहद खूबसूरत राधा-कृष्ण मंदिर में पहुंचा था। विदेश की ये देसी टच वाली ऐसी ट्रिप पर आपको भी जाना चाहिए

महल में मनाया हनीमून
02 / 05

महल में मनाया हनीमून

अनंत राधिका ने लव सिटी पेरिस में कुछ दिन गुजारने के बाद, कोस्टा रिका के कासा लास ओलास में हनीमून स्टे किया था। जिसकी एक रात की कीमत करीब 25 लाख रुपये है। और यहां से आपको जन्नत जैसे नजारे देखने को मिलते हैं।

पहुंच गए दूसरी डेस्टिनेशन
03 / 05

पहुंच गए दूसरी डेस्टिनेशन

कोस्टा रिका के बाद अब कपल पनामा में क्वालिटी टाइम बिता रहा है। और वही के कृष्ण मंदिर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सेंट्रल अमेरिका का मंदिर
04 / 05

सेंट्रल अमेरिका का मंदिर

सेंट्रल अमेरिका के पनामा का ये हिंदू मंदिर वायरल हुए फोटोज और वीडियो से ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। अगर आप विदेश में हिंदू कल्चर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां जरूर विजिट करें।

मिलेंगे जन्नत वाले नजारे
05 / 05

मिलेंगे जन्नत वाले नजारे

पनामा दुनिया के उन खूबसूरत हिस्सो की लिस्ट में शामिल है, जहां आपको एक बार अनोखे अनुभव के लिए विजिट करना ही चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited