सिर्फ ₹30 में देसी स्वाद, मिट्टी की हांडी में पकता है खाना, स्वाद ऐसा मटन और पनीर फेल

Bahraich: अगर आप घूमने के लिए कोई ऑफबीट डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो फिर आपको बहराइच कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां आप घूमने के साथ ही स्वाद का भी मजा ले सकते हैं।

बहराइच
01 / 06

बहराइच

लखनऊ से तकरीबन 125 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख शहर बहराइच घूमने-फिरने वालों के लिए आदर्श स्थान हो सकता है। खाने-पीने का शौक रखने वालों के लिए बहराइच में एक खास जगह है जहां उन्हें हर हाल में जाना चाहिए।

स्पेशल फूड
02 / 06

स्पेशल फूड

चौक-चौराहों पर फास्ट फूड का जायका लेना बेहद आम बात है। दाल-चावल का भी आपने स्वाद जरूर चखा होगा लेकिन, हम आपको जिस जगह से रुबरू कराने वाले हैं वहां स्पेशन तरीके से आपको ये टेस्टी फूड परोसा जाता है।

मिट्टी की हांडी
03 / 06

मिट्टी की हांडी

यहां पर आपको पुराने समय की तरह मिट्टी की हांडी में बनाकर दाल चावल खिलाया जाता है। मान्यता है कि मिट्टी की हांडी में भोजन पकाने से उसका पोषण बढ़ता है।

सिर्फ 30 रुपए है कीमत
04 / 06

सिर्फ 30 रुपए है कीमत

यहां पर आपको मिट्टी की हांडी में बनी अरहर की दाल मिलेगी जो गोबर के कंडे की धीमी आंच पर पक रही होगी। इसकी कीमत सिर्फ 30 रुपए है और स्वाद ऐसा कि जिसके सामने मटन और पनीर भी फेल हो जाएं।

घूमने के साथ मिलेगा स्वाद
05 / 06

घूमने के साथ मिलेगा स्वाद

बहराइच किला, गंडक नदी, तपोवन और रानीबाग घूमने के साथ ही आप अगली बार जब बहराइच जाएं तो स्वादिष्ट और सेहतमंद दाल-चावल का सेवन जरूर करें।

लोकेशन
06 / 06

लोकेशन

अगर आपने बहराइच में घूमने के साथ ही इस स्पेशल दाल-चावल खाने का मन बना लिया है तो फिर इसके लिए आपको शहर के कचहरी रोड पर प्रधान डाकघर के बाहर मनोज कुमार के स्टॉल पर जाना होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited