आखिर क्यों पैसा बहाकर बाली घूमने जाते हैं भारतीय, वजह जानकर खुदको नहीं पाओगे रोक

Bali Trip Cost From India: इंडोनेशिया का खूबसूरत द्वीप बाली भारतीय लोगों की फेवरेट डेस्टिनेशन है। भारत से लोग हर साल जमकर इस खूबसूरत देश की यात्रा करते हैं। भारत से टूरिस्ट द्वारा बाली की यात्रा करने के पीछे तमाम कारण हैं जिनपर डिटेल में बात की गई है।

बाली जाने के लिए हो जाएं तैयार
01 / 06

बाली जाने के लिए हो जाएं तैयार

बाली एक ऐसी जगह है जहां पर कुछ वक्त से भारतीय टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हुआ है। हम आपको बताएंगे कि आखिरकार क्यों भारतीय इस इंडोनेशिया में इस जगह को इतना पसंद करते हैं।

वीजा ऑन अराइवल
02 / 06

वीजा ऑन अराइवल

अगर आप भारत से बाली यात्रा करते हैं तो भारतीय नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है। एयरपोर्ट पर बस थोड़े बहुत डाक्यूमेंट दिखाओ और मजे से इस देश की यात्रा करो।

नाइटलाइफ
03 / 06

नाइटलाइफ

बाली की नाइटलाइफ भारतीय पर्यटकों खासतौर से युवा लोगों को काफी आकर्षित करती है। यहां बैंकॉक की ही तरह कई नाइटक्लब मौजूद हैं जहां बिना रोकटोक के एन्जॉय कर सकते हैं।

सस्ती यात्रा
04 / 06

सस्ती यात्रा

भारत से बाली की यात्रा लंदन, पेरिस या अमेरिका में यात्रा करने की तुलना में बहुत सस्ती होती है। बजट में होने के चलते ज्यदातर भारतीय इस देश की यात्रा करते हैं।

चिलआउट करने की बेस्ट जगह
05 / 06

चिलआउट करने की बेस्ट जगह

अकेले या फिर किसी करीबी के साथ चिलआउट करने के लिए बाली बेस्ट जगह है। बाली को एक फेमस स्पा डेस्टिनेशन माना जाता है जहां कई रिसॉर्ट और स्पा वेलनेस सेंटर हैं।

बाली जाने में खर्चा
06 / 06

बाली जाने में खर्चा

अगर आप ऑफसीजन यात्रा करने का प्लान करते हैं तो इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि 60-70 हजार रुपए में आप आराम से यहां घूम लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited