दिल्ली-एनसीआर के पास मौजूद हैं ये बेहद सुंदर हिल स्टेशंस, गर्लफ्रेंड संग वीकेंड में जरूर करें विजिट

काफी लोग घूमने के लिए हिल स्टेशंस का प्लान करते हैं। दिल्ली-एनसीआर से 300-350 किलोमीटर के अंदर घूमने के काफी हिल स्टेशंस मौजूद हैं, जहां आप वीकेंड में घूमने का प्लान कर सकते हैं।

01 / 06
Share

दिल्ली-एनसीआर के पास में मौजूद हिल स्टेशंस

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आपको पास में काफी सारे हिल स्टेशंस मौजदू हैं। आप इन हिल स्टेशंस पर वीकेंड या फिर हॉलिडे के दौरान घूमने के लिए आ सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली के पास मौजूद ऐसे 5 हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर विजिट करना चाहिए।

02 / 06
Share

​नाहन

नाहन हिमाचल प्रदेश का एक सुंदर हिल स्टेशन है और दिल्ली से यहां की दूरी करीब 250 किलोमीटर है। वीकेंड में आप गर्लफ्रेंड संग घूमने के लिए यहां पहुंच सकते हैं।

03 / 06
Share

​मुक्तेश्वर

नैनीताल जिले में स्थित मुक्तेश्वर किसी जन्नत से कम नहीं है। मुक्तेश्वर में घूमने के काफी सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। गर्लफ्रेंड संग घूमने के लिए आप यहां कभी भी आ सकते हैं।

04 / 06
Share

​नैनीताल

दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैनीताल उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। वीकेंड में आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड संग घूमने का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं।

05 / 06
Share

​कसौली

देश की राजधानी दिल्ली से करीब 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कसौली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। एक बार यहां आने के बाद आप बार-बार यहां आया करेंगे।

06 / 06
Share

​मसूरी

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी दिल्ली से करीब 280 किलोमीटर दूरी पर है। घूमने से लेकर हनीमून तक के लिए मसूरी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। अगस्त के महीने में आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड संग पहुंच सकते हैं।