नोएडा के इन रेस्टोरेंट में पत्नी को खिलाओ खाना, करवाचौथ व्रत के बाद नहीं रहेगा खुशी का ठिकाना

Restaurants in Noida: करवाचौथ के व्रत को खोलने के बाद पत्नी के साथ शानदार समय बिताने के लिए अगर आप बेहतरीन विकल्प की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे नोएडा के उन रेस्टोरेंट के बारे में जहां करवाचौथ के बाद आप पत्नी के साथ जा सकते हैं।

01 / 06
Share

रेस्टोरेंट की तलाश

20 अक्टूबर को करवाचौथा का व्रत जैसे ही खत्म होता है वैसे ही रेस्टोरेंट में भीड़ लग जाती है। ऐसे में अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश करना सबसे बड़ा टास्क होता है। हम आपको बताएंगे नोएडा के उन रेस्टोरेंट के बारे में जहां आप पत्नी के साथ जा सकते हैं।

02 / 06
Share

मोजेरेला

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा सेक्टर 18 में स्थित मोजेरेला में खाना बनाते टाइम स्वाद का विशेष ध्यान रखा जाता है। पंजाबी खाने के लिए फेमस इस रेस्टोरेंट में आपको पारंपरिक स्वाद का अनुभव मिलेगा।

03 / 06
Share

बारबेक्यू नेशन

नोएडा सेक्टर 18 में स्थित बारबेक्यू नेशन पत्नी के साथ जाने के लिए एक बेहतरीन जगह है। लाइव ग्रिल, भारतीय और इंटरनेशनल क्यूज़ीन यहां की खासियत है ऐसे में आप इस जगह को जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

04 / 06
Share

पीयाडाज़ो

नोएडा सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में स्थित पीयाडाज़ो में जाकर आप पत्नी के साथ इटैलियन डिशेज़ और पिज्जा का लुत्फ उठा सकते हैं। डिनर भी यहां का काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है।

05 / 06
Share

पंजाबी बाय नेचर

शानदार सर्विस और शानदार माहौल के बीच नोएडा सेक्टर 18 का ये रेस्टोरेंट आपको शाही पंजाबी खाने का स्वाद देगा। यहां पंजाबी और उत्तर भारतीय दोनों तरह के पकवान आपको मिल जाएंगे।

06 / 06
Share

पटियाला किचन

धर्मपैलेस मॉल नोएडा सेक्टर 18 में स्थित पटियाला किचन में आपको लजीज खाना खाने को मिलेगा। यहां का माहौल भी आपके दिन को अच्छा बनाने में आपकी मदद कर सकता है।