लखनऊ के पास घूमने को लेकर फेमस हैं ये हिल स्टेशंस, अगस्त में गर्लफ्रेंड संग देखे स्वर्ग जैसे नजारे
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास काफी हिल स्टेशंस मौजूद हैं। आज हम आपको लखनऊ के पास मौजूद कुछ फेमस हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
रानीखेत
घूमने के लिए रानीखेत एक शानदार हिल स्टेशन है। रानीखेत शांत और सुकून से भरा हुआ हिल स्टेशन है। रानीखेत समुद्र तल से 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। लखनऊ से रानीखेत की दूरी करीब 430 किलोमीटर है।
कौसानी
लखनऊ से घूमने के लिए कौसानी भी एक बेहद खास हिल स्टेशन है। कौसानी मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी फेमस है। आप यहां घूमने से लेकर हनीमून तक के लिए पहुंच सकते हैं। लखनऊ से यहां की दूरी करीब 490 किलोमीटर है।
नैनीताल
लखनऊ के पास घूमने के लिए नैनीताल सबसे बढ़िया हिल स्टेशंस में से एक है। नैनीताल में घूमने के काफी ऑप्शंस मौजूद हैं। वीकेंड में यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। लखनऊ से नैनीताल की दूरी 410 किलोमीटर है।
भीमताल
लखनऊ से करीब 385 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमताल भी घूमने की एक बढ़िया जगह है। हरे-भरे पहाड़ों और जंगलों से घिरा भीमताल प्रकृति प्रेमियों और रोमांच के शौकीनों के लिए एक फेमस हिल स्टेशन है। यहां आपको घूमने के कई ऑप्शंस मिलेंगे।
मुक्तेश्वर
मुक्तेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 2,171 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मुक्तेश्वर साहसिक गतिविधियों और हिमालय के सुंदर नजारों के लिए फेमस है। मुक्तेश्वर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच है। लखनऊ से यहां की दूरी करीब 425 किलोमीटर है।
मुनस्यारी
मुनस्यारी कुमाऊं का एक छोटा, लेकिन बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। मिनी कश्मीर के नाम से भी मुनस्यारी फेमस है। लखनऊ से यहां की दूरी करीब 575 किलोमीटर है।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited