सर्दियों में बर्फ के चादर से ढक जाती है ये जगह, नोएडा के है बिल्कुल पास
सर्दियों के मौसम में अगर आप नोएडा के आसपास किसी बर्फ से ढकी जगह की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे ऐसी जगह से जुड़ी जानकारी जो नोएडा के बिल्कुल पास है और आप वहां बेहद कम टाइम में पहुंच सकते हैं।
नोएडा के पास बर्फबारी
सर्दियों में ठंड के मौसम का आनंद लेने के लिए और बर्फबारी देखने के लिए आप मसूरी का रुख कर सकते हैं। मसूरी की नोएडा से दूरी महज 290 किलोमीटर है।
बर्फ से ढकी पहाड़ियां
मसूरी में सर्दियों के दिनों में बर्फ से ढकी पहाड़ियां एक अद्भुत नजारा प्रस्तुत करती हैं। बर्फबारी के दौरान मसूरी एक रोमांटिक जगह बन जाती है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
करने को बहुत कुछ
सर्दियों में बर्फ से ढकी पहाड़ियों का आनंद लेने के साथ ही आप यहां स्कीइंग, स्नोबॉल फाइटिंग और अन्य स्नो गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
कब होती है बर्फबारी
बर्फबारी देखने के लिए आमतौर पर यहां आप दिसंबर से फरवरी के बीच जा सकते हैं। इन महीनों के दौरान ये पहाड़ी और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है।
मुख्य आकर्षण
मसूरी में देखने के लिए तमाम जगहे हैं। गन हिल, कम्प्टी फॉल्स, लैंडौर बाजार, माल रोड, कैमल बैक रोड घूमने के लिए आप जा सकते हैं।
यात्रा की सलाह
अगर आपने मसूरी घूमने का प्लान बना लिया है तो फिर यात्रा के दौरान आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। बर्फबारी के दौरान यहां सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं ऐसे में यहां खुद गाड़ी चलाने से बचें।
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इतनी कीमत में पीढ़यां संवर जाएंगी
प्रेगनेंसी की शुरुआत में नजर आते हैं ये बदलाव, आम समझकर न करें इग्नोर
सफेद रंग की ये चीजें जोड़ों के लिए हैं खतरनाक, बढ़ाती हैं यूरिक एसिड, घुटने करते हैं किटकिट तो आज ही बना लें दूरी
IQ Test: भेड़ के बच्चे वाली इन तस्वीरों में छिपा है तीन अंतर, कोई तीस मार खां ही सॉल्व कर पाएगा पजल
सर्दियो में अपने पराठे के आटे में मिला लें ये लाल चीज, सिंपल पराठा बन जाएगा सुपरफूड , नाश्ते में खाकर मिलेंगे चमत्कारी फायदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited