यादगार हो जाएगा महाकुंभ, हर हाल में जांए यहां, प्रयागराज के पास हैं दिलकश हिल स्टेशन
Tourist Places Near Prayagraj: कुंभ मेला भारत में आयोजित होने वाला सबसे विशाल धार्मिक मेला है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में से किसी एक स्थान पर एकत्र होते हैं और पवित्र संगम नदी में शाही स्नान करते हैं। इस बार भव्य और दिव्य महा कुंभ 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में लगने जा रहा है। ऐसे में अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं और वहां किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो आप प्रयागराज के बेहद पास मौजूद इन हिल स्टेशन को घूमने जरूर जाइए।

महाकुंभ 2025
12 वर्षों में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ इस बार प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाला है । इस भव्य उत्सव में छह सप्ताह तक करोड़े यात्रियों के आने का अनुमान है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है।

प्रयागराज से नजदीक
वैसे तो प्रयागराज अपने आप में ही एक पवित्र धार्मिक स्थल हैं जिसकी महत्वता का जिक्र पुराणों में भी मिलता है। लेकिन अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और प्रयागराज से नजदीक किसी बढ़िया जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां पर प्रयागराज से नजदीक 5 शानदार हिल स्टेशन देख सकते हैं।

नेतरहाट, लातेहार, झारखंड
प्रयागराज से लगभग 327 किमी की दूरी पर मौजू नेतरहाट 'छोटा नागपुर की रानी' के नाम से भी लोकप्रिय है। यहां आपको मैगनोलिया पॉइंट, अपर और लोअर घाघरी फॉल्स, कोएल व्यू पॉइंट, लोध फॉल्स, सदनी फॉल्स, पाइन फॉरेस्ट और बेतला नेशनल पार्क जैसे आकर्षक स्थल देखने को मिलेंगे है।

हजारीबाग, झारखंड
प्रयागराज के कुंभ स्थल से लगभग 390 किमी की दूरी पर स्थित, हजारीबाग समुद्री तल से 600 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। ये सुंदर जगह पहाड़ियों, झीलों और जंगलों के बीच है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा है।

रामगढ़, नैनीताल, उत्तराखंड
प्रयागराज से 425 किमी दूर रामगढ़ उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में है जो कि 1789 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। ये स्थान अपने सेब, आड़ू, नाशपाती और खुबानी के बागानों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आपको शांत वातावरण के साथ-साथ प्रकृति की गोद में समय बिताना मौका मिलेगा।

चंपावत, उत्तराखंड
अगर आप स्नोफॉल और पहाड़ों को देखना चाहते हैं तो आप प्रयागराज से लगभग 477 किमी की दूरी पर बसे एबॉट माउंट पर जा सकते हैं जो कि समुद्री तल से 6400 फीट की ऊंचाई पर है। ये जगह ब्रिटिश काल के चर्च और बर्फ से ढके हिमालय के मनमोहक दृश्यों के लिए फेमस है।

पचमढ़ी, होशंगाबाद, मध्य प्रदेश
प्रयागराज से लगभग 479 किमी दूरी पर मौजूद पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन है। ये हिल स्टेशन अपने समृद्ध इतिहास, विरासत और घने जंगलों के लिए लोकप्रिय माना जाता है। इसे यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व की मान्यता भी प्राप्त है।
कहां पर है मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र?
Mar 18, 2025

शाहरुख खान के नए पड़ोसी होंगे ये एक्टर कपल, जानिए क्यों अच्छा पड़ोसी ढूंढ़ते हैं लोग, क्या होती है गुड नेबर की क्वालिटी

गर्लफ्रेंड के साथ घूमने का है प्लान तो पहुंच जाएं उत्तर प्रदेश, प्रेमिका का हाथ पकड़ घूमें ये खास जगहें

क्या होता है CRPF, BSF और CISF का फुलफॉर्म, बताने वाला कहलाएगा टॉपर

अब सिर्फ दो मिनट में उल्टे पैर भागेंगे रसोई से सारे कॉकरोच, ये देसी जुगाड़ है Cockroaches से छुटकारा पाने का आसान तरीका

कुछ भी खाते ही पेट में बनती है गैस, फूल जाता है पेट तो चबाएं ये छोटे बीज, डाइजेशन बनेगा मशीन से भी तेज

तारा सुतारिया को आदर जैन-आलेखा आडवानी ने नहीं दिया धोखा, कपल चुप्पी तोड़ते हुए बोला, 'झूठे आरोप और निराधार कहानी...'

Bank Strike: अगले सप्ताह 2 दिन बैंकों में देशव्यापी हड़ताल, ये है वजह, अभी से कर लें प्लानिंग

जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को कहा 'दलित', स्टार ने लगी ऐसी लताड़ की मुड़कर नहीं देखेगा दोबारा

RPSC: परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका, 25 मार्च तक एक्टिवेट रहेगा लिंक

YRKKH: एक दिन के एक लाख रुपए लेकर भी करण मेहरा को नहीं था चैन, की ऐसी हरकत कि राजन शाही भी बोल पड़े- कल से मत आना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited