सितंबर में है घूमने का प्लान? तो देखें भारत के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जहां साल भर लगा रहता है पर्यटकों का मेला

यदि आप सितंबर में कोई ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो हम आपको बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं। जिनकी खूबसूरती के सामने आप विदेश ट्रिप को हमेशा-हमेशा के लिए भूल जाएंगे।

01 / 07
Share

सितंबर में घूमें ये जगह

यदि आप सितंबर में कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको हमारी बताई ये जगहें जरूर विज़िट करनी चाहिए। इन जगहों की खूबसूरती आपकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देगी।

02 / 07
Share

गोवा

यदि आप दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, आपको एक बार गोवा का प्लान जरूर करना चाहिए। यहां के समुद्र के बीच और नेचुरल ब्यूटी आपके मन को मोह लेती है।

03 / 07
Share

युमथांग वैली

आप सिक्किम की युमथांग वैली का प्लान भी बना सकते हैं, इसे 'वैली ऑफ फ्लावर्स' भी कहा जाता है।

04 / 07
Share

टी गार्डन हिल ऑफ मुन्नार

केरल की खूबसूरती को नजदीक से देखने के लिए आप मुन्नार वैली का प्लान बना सकते हैं। यहां एक टी गार्डन एक शानदार देखने लायक जगह है।

05 / 07
Share

स्टॉक रेंज

यदि आपको पहाड़ों पर जाना पसंद है, तो आपको स्टाक रेंज लद्दाख का ट्रिप प्लान कर लेना चाहिए। चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ आपको खूबसूरत नजारे देते हैं।

06 / 07
Share

6

भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी और उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक नंदा देवी का ट्रिप आपको एक बार जरूर करना चाहिए।

07 / 07
Share

ऋषिकेश

यदि आप दिल्ली एनसीआर के पास वीकेंड ट्रिप के लिए कोई परफेक्ट प्लेस तलाश रहे हैं, तो आपको ऋषिकेश का प्लान एक बार जरूर करना चाहिए।