Best Tourist Places Near Hyderabad: हैदराबाद के पास मौजूद हैं घूमने की ये फेमस जगह, वीकेंड पर गर्लफ्रेंड संग जरूर बनाएं यहां का ट्रैवल प्लान

Best Tourist Places Near Hyderabad: जब भी बात बिरयानी की आती है तो हैदराबाद का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। हैदराबाद के खाने की बात ही अलग है। वैसे ये जगह खाने की नहीं घूमने के लिए भी बेस्ट है। आइये देखते हैं कि गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए हैदराबाद में कौन-कौन सी बेस्ट जगह है।

साउथ इंडिया की शान है तेलंगाना
01 / 06

साउथ इंडिया की शान है तेलंगाना

अगर आप नार्थ इंडिया में रहते हैं तो आपको शायद साउथ इंडिया की खूबसूरती का अंदाजा नहीं है। तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद धरती पर स्वर्ग का एहसास देता है। हैदराबाद में चार मीनार से लेकर चौमहल्ला पैलेस तक, एक से बढ़कर एक घूमने की जगह मौजूद है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ अगस्त में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको एक बार हैदराबाद जरूर जाना चाहिए। और पढ़ें

चौमहल्ला पैलेस
02 / 06

​चौमहल्ला पैलेस​

नबाबों के शहर में मौजूद इस पैलेस को एक समय पर हैदराबाद का दिल कहा जाता था। अगर हैदराबाद में चारमीनार जैसी जगहों पर जाकर बोर हो गए हैं, तो आपको चौमहल्ला पैलेस जाने का प्लान बनाना चाहिए। इस पैलेस को दो भागों में बांटा गया है। इस पैलेस के मुख्य द्वार के ऊपर एक घड़ी देखने को मिलेगी, जिसे प्यार से लोग 'खिलवत घड़ी' बोलते हैं।और पढ़ें

चार मीनार
03 / 06

​चार मीनार​

चार मीनार हैदराबाद का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जिसे सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने अपनी पत्नी भागमती के सम्मान में बनवाया था। यह लगभग 56 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा है। चार मीनार की यात्रा के बिना हैदराबाद की यात्रा अधूरी है।

लुंबिनी पार्क
04 / 06

​लुंबिनी पार्क​

लुंबिनी पार्क एक ऐसा पार्क है, जिसका नाम नेपाल के लुंबिनी पार्क से रखा गया है। यहां तालाब में आपको भगवान बुद्ध की सुंदर विशाल मूर्ति देखने को मिलेगी। यहां नाव से पहुंच सकते हैं। यहां लोग घूमने आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग हैं जिन्हें यहां के वॉटर शो के बारे में पता है। शाम के समय में आप यहां लाइट शो का मजा उठा सकते हैं। लुंबिनी पार्क में लेजर शो देखना है तो आपको शाम 7 बजकर 12 मिनट पर आना है। लेजर शो की टिकट 50 रुपये है, वहीं म्यूजिकल फाउंटेन मात्र 10 रुपये में देख सकते हैं। और पढ़ें

हैदराबाद बॉटनिकल गार्डन
05 / 06

​हैदराबाद बॉटनिकल गार्डन​

हैदराबाद शहर के केंद्र से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित यह जगह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है। हरे-भरे पौधों, पेड़ों, झाड़ियों, जड़ी-बूटियों की और फूलों वाले पौधों से भरी यह जगह आपको गर्मी में राहत का अहसास करवाएगी। यहां आपको फव्वारे भी देखने को मिलेंगे। ये जगह रोजाना सुबह 5 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है। और पढ़ें

हुसैन सागर लेक
06 / 06

​हुसैन सागर लेक​

हुसैन सागर लेक एशिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल झील है और हैदराबाद में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हैदराबाद के ट्रू एक्सपीरिएंस (True Experience) के लिए यहां रहते हुए एक फेयरी राइड पर जरूर जाएं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited