दीपिका भी चाव से हैं खातीं, 120 साल पुरानी है दुकान, गोल गप्पे के दीवाने जरूर जाएं यहां
Durga Pandit Ka Puchka: अगर आप घूमने-फिरने के साथ-साथ खाने पीने के भी शौकीन हैं तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे ऐसे गोल गप्पे के स्टॉल के बारे में जो दीपिका पादुकोण की भी फेवरेट जगह है।
गोल गप्पे खाने जाएं कहां
गोल गप्पे के शौकीन लोग आपको भारत के गली-गली में मिल जाएंगे। लेकिन, बड़ा सवाल ये आता है कि अच्छा और स्वादिष्ट गोल गप्पा खाने जाएं तो जाएं कहां।
घूमने के साथ स्वाद का मजा
हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपका घूमना भी हो जाएगा और वहां जाकर आप स्वादिष्ट गोलगप्पे भी खा सकेंगे। इस जगह की खासियत ये है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी यहां के गोलकप्पे काफी पसंद करती हैं।
दुर्गा पंडित का पुचका
हम बात कर रहे हैं दुर्गा पंडित का पुचका स्टाल की जो कोलकाता के विवेकानंद पार्क में स्थित है। दशकों से यहां का स्वाद लोगों को प्रसन्न कर रहा है।
दीपिका ने बताया था फेवरेट
इस स्टॉल की प्रसिद्धि तब नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई जब कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इसे कोलकाता में अपने पसंदीदा स्थानों में से एक बताया था।
120 साल पुरानी है दुकान
ये दुकान 120 सालों से सेवा में है जहां गोल गप्पे का स्वाद लेने के साथ ही आप इतिहास के पुराने दिनों को करीब से जान सकेंगे। यहां घूमने-फिरने के लिए भी काफी जगहें हैं।
लोकेशन
कालीबर झील लेक टेरेस, बालीगंज के पास स्थित यह स्टॉल अपने आप में एक पाक स्थल बन चुका है। शंकर पंडित यहां के मालिक हैं जो स्टॉल चलाते हैं, लेकिन उनकी पत्नी दुर्गा पंडित ने ये काम सबसे पहले शुरू किया था।
बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
70 विधायक, 1.55 करोड़ वोटर्स और 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली के चुनावी महापर्व में और क्या-क्या, जानिए सबकुछ
अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited