दीपिका भी चाव से हैं खातीं, 120 साल पुरानी है दुकान, गोल गप्पे के दीवाने जरूर जाएं यहां

Durga Pandit Ka Puchka: अगर आप घूमने-फिरने के साथ-साथ खाने पीने के भी शौकीन हैं तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे ऐसे गोल गप्पे के स्टॉल के बारे में जो दीपिका पादुकोण की भी फेवरेट जगह है।

01 / 06
Share

गोल गप्पे खाने जाएं कहां

गोल गप्पे के शौकीन लोग आपको भारत के गली-गली में मिल जाएंगे। लेकिन, बड़ा सवाल ये आता है कि अच्छा और स्वादिष्ट गोल गप्पा खाने जाएं तो जाएं कहां।

02 / 06
Share

घूमने के साथ स्वाद का मजा

हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपका घूमना भी हो जाएगा और वहां जाकर आप स्वादिष्ट गोलगप्पे भी खा सकेंगे। इस जगह की खासियत ये है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी यहां के गोलकप्पे काफी पसंद करती हैं।

03 / 06
Share

दुर्गा पंडित का पुचका

हम बात कर रहे हैं दुर्गा पंडित का पुचका स्टाल की जो कोलकाता के विवेकानंद पार्क में स्थित है। दशकों से यहां का स्वाद लोगों को प्रसन्न कर रहा है।

04 / 06
Share

दीपिका ने बताया था फेवरेट

इस स्टॉल की प्रसिद्धि तब नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई जब कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इसे कोलकाता में अपने पसंदीदा स्थानों में से एक बताया था।

05 / 06
Share

120 साल पुरानी है दुकान

ये दुकान 120 सालों से सेवा में है जहां गोल गप्पे का स्वाद लेने के साथ ही आप इतिहास के पुराने दिनों को करीब से जान सकेंगे। यहां घूमने-फिरने के लिए भी काफी जगहें हैं।

06 / 06
Share

लोकेशन

कालीबर झील लेक टेरेस, बालीगंज के पास स्थित यह स्टॉल अपने आप में एक पाक स्थल बन चुका है। शंकर पंडित यहां के मालिक हैं जो स्टॉल चलाते हैं, लेकिन उनकी पत्नी दुर्गा पंडित ने ये काम सबसे पहले शुरू किया था।