छिपते-छिपाते कहां घूमने जाती हैं निमरत कौर, जगह ऐसी है जहां जाने में छूट जाएंगे पसीने

बॉलीवुड एक्ट्रेस Nimrat Kaur सुर्खियों में हैं। निमरत घूमने-फिरने का काफी ज्यादा शौक रखती है और भारत में तमाम जगहों पर जाकर जमकर एक्सप्लोर करती हैं। निमरत राजस्थान के मरुस्थल से लेकर हिमाचल के पहाड़ों तक घूमना पसंद करती हैं। निमरत द्वारा घूमी गई इन जगहों पर आप भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क
01 / 06

काजीरंगा नेशनल पार्क

निमरत कौर भारत के अलग-अलग राज्यों खासकर असम में घूमना बेहद पसंद करती हैं। असम राज्य में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क में निमरत को क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किया जा चुका है।

कामाख्या देवी मंदिर
02 / 06

कामाख्या देवी मंदिर

असम राज्य के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर में निमरत कौर को माता रानी के दर्शन करते हुए देखा जा चुका है। बता दें कि ये मंदिर देवी सती को समर्पित है जिन्हें शक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है।

सह्याद्रि
03 / 06

सह्याद्रि

निमरत कौर को यात्रा के दौरान ट्रैकिंग करना भी बेहद पसंद है। निमरत को सह्याद्रि पर्वतमाला जिसे पश्चिमी घाट के नाम से जाना जाता है वहां स्पॉट किया जा चुका है। ये पर्वतमाला 1600 किमी तक फैली हुई है जो महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक कई राज्यों को कवर करती है।

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
04 / 06

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

निमरत कौर को महाराष्ट्र राज्य में स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करते हुए देखा जा चुका है। हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित है जहां निमरत जरूर से जरूर जाती हैं।

बीकानेर
05 / 06

बीकानेर

किलों और महल के लिए जाना-जाने वाला बीकानेर निमरत कौर के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। इस ऐतिहासिक शहर में निमरत कौर को एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया जा चुका है।

शिर्डी साई बाबा मंदिर
06 / 06

शिर्डी साई बाबा मंदिर

निमरत कौर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिर्डी साई बाबा मंदिर में भी दर्शन के लिए जाती रहती हैं। निमरत अक्सर मन की शांति के लिए शिर्डी साई बाबा मंदिर जरूर जाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited