बर्फ से ढके पहाड़, काम करती बूढ़ी महिलाएं, घूम आओ तृप्ति डिमरी के गुमनाम गांव

Tripti Dimri Hometown: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी रुद्रप्रयाग जनपद के गांव ककोड़ाखाल की रहने वाली हैं। ये गांव बेहद ही खूबसूरत है जहां जाकर आपको प्रकृति के बेहद करीब होने का एहसास होगा। इस गांव में कैसे पहुंचे और यहां करने के लिए क्या-क्या है इसके बारे में आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं।

01 / 06
Share

रुद्रप्रयाग से कनेक्शन

तृप्ति डिमरी रुद्रप्रयाग जनपद के गांव ककोड़ाखाल की रहने वाली हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में तृप्ति डिमरी को उनके अभिनय के लिए काफी सराहा गया था।

02 / 06
Share

ककोड़ाखाल

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बेहद ही शांत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर ककोड़ाखाल गांव बसा हुआ है। ये गांव हरे-भरे जंगल और पहाड़ों के लिए जाना जाता है।

03 / 06
Share

प्रकृति के करीब

गांव, हिमालय के बर्फ से ढके पहाड़ और जंगलों से घिरा हुआ ये गांव आपको प्रकृति के बेहद करीब होने का एहसास दिलाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

04 / 06
Share

पहाड़ी लाइफस्टाइल

यहां आकर आप ग्रामीण पर्यटन के साथ ही स्थानीय संस्कृति और पहाड़ी जीवनशैली का अनुभव कर सकते हैं। यहां पर बुजुर्ग महिलाएं भी घर करने में पीछे नहीं हटती और जमकर सारे काम करती हैं।

05 / 06
Share

यात्रा करने का अच्छा विकल्प

ककोड़ाखाल के लिए पौड़ी से लोकल बस या टैक्सी उपलब्ध होती हैं जहां आप बड़े ही आसानी से निजी वाहन के द्वारा पहुंच सकते हैं। देहरादून या हरिद्वार से पौड़ी तक आपको पहले जाना होगा।

06 / 06
Share

तृप्ति की पसंद

तृप्ति को उत्तराखंड में स्थित अपने घर में शांति के पल बिताते हुए देखा जा चुका है। तृप्ति को गांव में रहकर मां का हाथ बटाना बेहद पसंद है।