तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते

बॉलीवुड एक्ट्रेस Triptii Dimri फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। तृप्ति डिमरी घूमने-फिरने की शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर तृप्ति आए दिन किसी ना किसी शानदार जगह की तस्वीरें या वीडियो शेयर करती हैं जिसे देखकर आपका मन भी घूमने का कर जाएगा।

तृप्ति डिमरी
01 / 06

तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर तृप्ति ने एक वीडियो शेयर किया है जो घूमने-फिरने वाले लोगों को खासा पसंद आ सकती है। तृप्ति द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में फ्रांसीसी ग्रामीण इलाकों की सुंदरता देखी जा सकती है।

प्रकृति भ्रमण
02 / 06

प्रकृति भ्रमण

तृप्ति ने फिल्मी अंदाज में ही साइकिल पर छोटे गांवों से लेकर बड़े महलों और महलों के आसपास खूबसूरत माहौल में भ्रमण किया है। आपको भी फ्रांस में मौजूद इन जगहों पर घूमने जाना चाहिए।

ओल्ड क्वार्टर ऑफ पेरिस
03 / 06

ओल्ड क्वार्टर ऑफ पेरिस

पेरिस का ओल्ड क्वार्टर वहां मौजूद सबसे आकर्षक इलाकों में से एक है। शहर के मध्यकालीन दिनों की झलक देखने के लिए तृप्ति डिमरी की तरह आप यहां ट्रैवल कर सकते हैं। यहां शांत सड़कों पर आप ऐतिहासिक हवेलियों का दीदार कर सकते हैं।

प्रोवेंस में आर्टिस्ट विलेज
04 / 06

प्रोवेंस में आर्टिस्ट विलेज

प्रोवेंस भव्य पुराने गांवों से भरा एक खूबसूरत स्थान है। सर्वोत्तम कलाकृति देखने के लिए आप यहां पहाड़ों पर जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं। कला प्रेमियों के शौकीन लोगों के लिए ये बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है।

बोर्डो को करें शामिल
05 / 06

बोर्डो को करें शामिल

अगर आप शांत माहौल में शहर की चिल्लम- चिल्ली से दूर साइकिल चलाने का आनंद लेना चाहते हैं तो बोर्डो आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। ऐतिहासिक गांवों, अंगूर के बागों से ढकी पहाड़ियां और हरे-भरे परिदृश्य वाले रास्तों से गुजरते हुए आपका दिन बन जाएगा।

कोलमार
06 / 06

कोलमार

सन 1865 के कोलमार बाजार जाना बिल्कुल भी मत भूलें। यहां घूमने के लिए बहुत सारे दर्शनीय स्थल और जगहें मौजूद हैं। एक घंटे की पैदल यात्रा करके आपको देखने को यहां बहुत कुछ मिलने वाला है। यहां घूमने के साथ ही आप स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited