तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते

बॉलीवुड एक्ट्रेस Triptii Dimri फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। तृप्ति डिमरी घूमने-फिरने की शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर तृप्ति आए दिन किसी ना किसी शानदार जगह की तस्वीरें या वीडियो शेयर करती हैं जिसे देखकर आपका मन भी घूमने का कर जाएगा।

01 / 06
Share

तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर तृप्ति ने एक वीडियो शेयर किया है जो घूमने-फिरने वाले लोगों को खासा पसंद आ सकती है। तृप्ति द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में फ्रांसीसी ग्रामीण इलाकों की सुंदरता देखी जा सकती है।

02 / 06
Share

प्रकृति भ्रमण

तृप्ति ने फिल्मी अंदाज में ही साइकिल पर छोटे गांवों से लेकर बड़े महलों और महलों के आसपास खूबसूरत माहौल में भ्रमण किया है। आपको भी फ्रांस में मौजूद इन जगहों पर घूमने जाना चाहिए।

03 / 06
Share

ओल्ड क्वार्टर ऑफ पेरिस

पेरिस का ओल्ड क्वार्टर वहां मौजूद सबसे आकर्षक इलाकों में से एक है। शहर के मध्यकालीन दिनों की झलक देखने के लिए तृप्ति डिमरी की तरह आप यहां ट्रैवल कर सकते हैं। यहां शांत सड़कों पर आप ऐतिहासिक हवेलियों का दीदार कर सकते हैं।

04 / 06
Share

प्रोवेंस में आर्टिस्ट विलेज

प्रोवेंस भव्य पुराने गांवों से भरा एक खूबसूरत स्थान है। सर्वोत्तम कलाकृति देखने के लिए आप यहां पहाड़ों पर जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं। कला प्रेमियों के शौकीन लोगों के लिए ये बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है।

05 / 06
Share

बोर्डो को करें शामिल

अगर आप शांत माहौल में शहर की चिल्लम- चिल्ली से दूर साइकिल चलाने का आनंद लेना चाहते हैं तो बोर्डो आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। ऐतिहासिक गांवों, अंगूर के बागों से ढकी पहाड़ियां और हरे-भरे परिदृश्य वाले रास्तों से गुजरते हुए आपका दिन बन जाएगा।

06 / 06
Share

कोलमार

सन 1865 के कोलमार बाजार जाना बिल्कुल भी मत भूलें। यहां घूमने के लिए बहुत सारे दर्शनीय स्थल और जगहें मौजूद हैं। एक घंटे की पैदल यात्रा करके आपको देखने को यहां बहुत कुछ मिलने वाला है। यहां घूमने के साथ ही आप स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।