अप्रैल में घूमें इन सस्ते देश, ना के बराबर होगा खर्चा, मंत्रमुग्ध कर देंगे नजारें

Budget travel destinations in April: अप्रैल के महीने में अगर आप परिवार के साथ या फिर अकेले घूमने का प्लान कर रहे हैं कि लेकिन, कहां जाएं इसको लेकर सोच-विचार में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे उन देशों के बारें में जहां अप्रैल के महीने में आप घूमने का प्लान कर सकते हो।

घूमने का प्लान
01 / 06

घूमने का प्लान

अप्रैल के महीने में अगर आप विदेश ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कुछ ऐसे देश हैं जहां की यात्रा बजट में आप कर सकते हैं। ये देश भारत के बेहद पास हैं जहां कम टाइम में पहुंचकर आप जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

श्रीलंका
02 / 06

श्रीलंका

खूबसूरत समुद्र तट पर एन्जॉय करने के लिए आप श्रीलंका का रुख कर सकते हैं। समुद्र तट के अलावा यहां आप समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक स्थल के दीदार भी कर सकते हैं।

भूटान
03 / 06

भूटान

सुंदर पर्वतीय देश भूटान अप्रैल के महीने में आपको अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करना ही चाहिए। अप्रैल के महीने में यहां की वादियां, पहाड़ियां और जंगल बहुत सुंदर नजारे प्रस्तुत करती हैं।

नेपाल
04 / 06

नेपाल

अप्रैल के महीने में घूमने के लिए नेपाल नंबर 1 डेस्टिनेशन है। अप्रैल का महीना नेपाल में खूबसूरत फूलों का मौसम होता है। आसमान साफ होता है और मौसम खुला रहता है। ट्रैकिंग रूट और अन्नपूर्णा बेस कैंप हाइकर्स के लिए खुल जाते हैं।

ओमान
05 / 06

ओमान

कम बजट में घूमने के लिए ओमान का रुख भी आप कर सकते हैं। ओमान कुरम बीच तैराकी, जेट स्कीइंग और पैरासेलिंग के लिए एक शानदार जगह है। बेहतरीन रेगिस्तान के अनुभव के लिए ऊंट की सवारी, रेत के टीलों पर चढ़ना यात्रा को और भी ज्यादा एडवेंचर्स बनाती है।

थाईलैंड
06 / 06

थाईलैंड

अप्रैल के महीने में थाईलैंड की यात्रा रोचक साबित हो सकती है। फ्रा नांग बीच की सफेद रेत, टाइगर गुफा मंदिर और मैंग्रोव जंगलों के माध्यम से आप एक अनूठा अनुभव कर सकते हैं। खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान यहां का प्रमुख पर्यटन स्थल है जो झरनों, लंबी पैदल यात्रा के रास्तों और कई वन्य जीवन का घर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited