ना रोकेगी पुलिस ना होगी जेल, गुस्सैल लोगों का स्वर्ग है इंदौर की ये जगह...जमकर करो तोड़फोड़
Cafe Bhadaas in Indore: अगर आप क्रोधित हैं और गुस्से से आग बबूला हैं ऐसे में आपके सामने जो चीजें आएं उसे तोड़ सकते हो। ऐसा करने पर ना तो पुलिस आएगी और ना ही कोई भी आपको रोकेगा। मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में बसी है एक ऐसी जगह जहां भड़ास निकालने पर पुलिस आपको गिरफ्तार नहीं करेगी।
बिना रोक टोक के निकालो भड़ास
तनाव भरे माहौल में गुस्सा लोगों के अंदर भर चुका है। गुस्से को कम करने का एकमात्र उपाय भड़ास निकालना ही होता है। लेकिन सरेआम ऐसा करने पर आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। हम आपको बताएंगे एक ऐसी जगह जहां बिना रोकटोक के आप भड़ास निकाल सकते हो।
भड़ास कैफे
इंदौर में बसा एक अनोखा कैफे जिसका नाम भड़ास कैफे है वहां कैफेटेरिया में पसंदीदा भोजन खाने के अलावा आप तोड़फोड़ भी कर सकते हैं। यहां तोड़फोड़ के लिए प्लेट, ग्लास, कुर्सियां, टेबल, टीवी, रेफ्रिजरेटर तमाम चीजें मौजूद रहती हैं।
हल्क को निकालो बाहर
जब आप गुस्से में या फिर निराश होते हैं तो खुश रहना मुश्किल होता है। ऐसे में इसे बाहर निकालाना ही सबसे बेहतर उपाय है। भड़ास कैफे में आकर आप चीजों को तोड़कर ध्वस्त करके अपने अंदर छिपे हल्क को बाहर निकाल सकते हैं। ये आपके गुस्से को पूरी तरह से मिटा देगा।
सुरक्षित वातावरण
तोड़फोड़ करते वक्त आपको किसी तरह का कोई नुकसान ना हो इसके लिए आपको बेहद सुरक्षित माहौल दिया जाता है। यहां तोड़-फोड़ करने के बाद आप अपने गुस्से को शांत कर सकते हैं।
डिस्ट्रक्शन थेरेपी
डिस्ट्रक्शन थेरेपी एक ऐसी तकनीक होती है जो आपको गुस्सा निकालने में मदद करती है। रेज रूम उन लोगों के लिए एक सुरक्षित और मजेदार वातावरण प्रदान करता है जो उदासी, चिंता, अवसाद, तनाव जैसी भावनाओं का अनुभव कर रहे होते हैं।
भड़ास कैफे का पता
अगर आप इंदौर में भड़ास कैफे जाना चाहते हैं तो इसका पता -स्कीम नंबर 74C, विजय नगर, ऑपोजिट-प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल है। पहले से रिजर्वेशन के लिए या अन्य किसी जानकारी के लिए आप +91-97550-20247 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited