इन 5 बीच पर करिए नए साल का स्वागत, नहीं आएगी गोवा की याद, भीड़भाड़ से भी मिलेगी राहत
Hidden gems for New Year: नए साल का स्वागत करने के लिए अक्सर पर्यटक गोवा का रुख करते हैं। खूबसूरत बीच और शानदार नाइटलाइफ के लिए जाना-जाने वाले गोवा में क्रिसमस और नए साल के मौके पर काफी ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में भीड़ से बचने के लिए आप इन शानदार जगहों का चयन कर सकते हैं।
नहीं आएगी गोवा की याद
अगर आप नए साल का जश्न बिना ज्यादा शोर-शराबे और सुकून के साथ मनाना चाहते हैं तो फिर ऐसा संभव है। भारत में गोवा के अलावा भी कई खूबसूरत और शांत समुद्र तट हैं जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं और आपको बिल्कुल भी गोवा की याद नहीं आएगी।
कवलम बीच, केरल
सफेद रेतीले तट और नीला समुद्र आपको काफी ज्यादा आकर्षक लगेगा। ये एक शांत और कम भीड़-भाड़ वाली जगह है जहां आप नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं।
नरकंडा बीच, हिमाचल प्रदेश
भीड़-भाड़ से दूर शांत और ठंडी जगह जाकर अगर आप नया साल मनाना चाहते हैं तो नरकंडा बीच, हिमाचल प्रदेश का रुख कर सकते हैं। यहां से पहाड़ी झीलों का दृश्य देख जा सकता है।
पदुमन बीच, लक्षद्वीप
यहां का माहौल आपको गोवा की भीड़-भाड़ से कहीं अधिक सुखद लगेगा। समुद्र का शानदार दृश्य देखने के लिए आप पदुमन बीच, लक्षद्वीप का चयन भी कर सकते हैं।
वेलिंग्डन बीच, तमिलनाडु
वेलिंग्डन बीच एक बेहद शांत और छिपा हुआ समुद्र तट है जहां आप समुद्र के किनारे लंबी सैर का आनंद भी उठा सकते हैं। तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर ये स्थित है।
किशनगढ़ बीच, राजस्थान
किशनगढ़ बीच नए साल पर आपको गोवा के शोर-शराबे से एकदम अलग ही अनुभव देगा। समुद्र और रेगिस्तान की सुंदरता का मिश्रण देखने के लिए आप यहां जा सकते हैं।
भारत छोड़ देंगे विराट, तैयार है रिटायरमेंट प्लान!
Dec 21, 2024
Virat Kohli के दिल की तमन्ना बनना चाहती थी Tamannaah Bhatia!! काले पन्ने की तरह दबा रह गया प्यार
स्वर्ग है कश्मीर, तृप्ति डिमरी और सलमान खान को भी है पसंद, देखकर थम जाएंगी नजरें
21वीं सदी में आ जाएगी पुराने जमाने की याद, दिल्ली में छिपा है कबाड़ की चीजों से बना ये अनोखा होटल
चेहरे पर मुहासे और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, 40 के बाद भी चेहरा होगा मक्खन सा मुलायम
साल 2025 में शनि और शुक्र की होगी युति, इन राशियों को मिलेगा छप्पड़ फाड़ लाभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited