चार धाम यात्रा पैकेज, 50 हजार रुपये से कम में करें यात्रा, जानें डिटेल में जानकारी
Char Dham Yatra Package: पवित्र चार धाम यात्रा हिंदुओं के लिए काफी महत्व रखती है। इस साल मई में शुरू होने वाली इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना आप ये यात्रा कर सकते हैं।

चार धाम यात्रा
पवित्र चार धाम यात्रा के लिए IRCTC ने बेहद किफायती पैकेज लॉन्च किया है। आपकी जेब पर बोझ डाले बिना अब ये यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और किफायती होने जा रही है। परिवार के साथ यात्रा के लिए विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है।

50 हजार से कम में यात्रा
₹50,000 से कम कीमत में शुरू होने वाला ये पैकेज 11 रात और 12-दिनों का है। चार धाम यात्रा पैकेज के साथ बिना किसी परेशानी के तीर्थयात्री यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र मंदिरों की यात्रा कर सकते हैं।

नोट कर लें डेट
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। यह यात्रा अलग-अलग तारीखों पर शुरू होगी: मई 2025- 1, 15; जून 2025: 1, 12, 24; सितंबर 2025: 1, 12, 24; अक्टूबर 2025: 1, 15। इसके तहत आपको AC टेम्पो ट्रैवलर्स में हरिद्वार ले जाया जाएगा।

मिलने वाली सुविधाएं
सभी 11 रातों के लिए आरामदायक आवास की व्यवस्था कर दी गई है। दिल्ली से हरिद्वार तक AC रोड यात्रा होगी। दैनिक शाकाहारी नाश्ता और रात का खाना इस पैकेज में शामिल है। यात्रा बीमा के साथ ही पूरे समय IRCTC प्रतिनिधी आपकी मदद के लिए रहेंगे।

पैकेज की कीमत
इस टूर की कीमत आपके द्वारा चुने गए ऑक्यूपेंसी के प्रकार पर निर्भर करती है। ट्रिपल-शेयरिंग रूम के लिए आपको 49000 रुपये देने होंगे, जबकि डबल ऑक्यूपेंसी रूम के लिए आपको 54,000 रुपये देने होंगे। सिंगल ऑक्यूपेंसी रूम के लिए आपको 79,000 रुपये देने होंगे।

ध्यान देने योग्य जानकारी
हेलीकॉप्टर शुल्क (केदारनाथ के लिए) इस पैकेज में शामिल नहीं किया गया है। टट्टू, पालकी या डोली सेवाओं के लिए भी आपको अलग से पैसे देने होंगे। विशेष स्थलों पर प्रवेश शुल्क भी आपको देना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
किस बॉलीवुड स्टार से मिलती है आपकी राशि?
May 13, 2025

बड़े मंगल पर बजरंगबली से सीखें मैनेजमेंट के ये गुण, बल, बुद्धि और विद्या का करें सटीक इस्तेमाल

CSK का नया IPL कार्यक्रम, धोनी को जी भरकर देख लीजिए, एक खिलाड़ी ने साथ छोड़ा

पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे विराट-अनुष्का, जानें किसने पहले किया था प्यार का इजहार, दिलचस्प है कोहली-शर्मा की लव लाइफ

पिता पुलिस में दरोगा और बेटी बनेगी कलेक्टर, UPSC में पहली रैंक लाकर गाड़ दिया झंडा

हमेशा सिंगल रहना चाहते हैं इन 5 राशियों के लोग, रिश्ते में बंधना बिल्कुल नहीं पसंद

कौन है हाफिज अब्दुल रऊफ? पाक आतंकियों के जनाजे में आया था नजर, सामने आई पूरी कुंडली

US-China Deal: ट्रेड डील होने के बाद चीन को लेकर बदले ट्रंप के सुर, बोले 'संबंध अब बहुत अच्छे'

Unnao: उन्नाव में सामूहिक हत्याकांड, परिवार को मारकर शख्स ने की आत्महत्या

पूर्वी दिल्ली से AIIMS जाना होगा आसान, बारापुला फ्लाईओवर का फेज-3 इसी साल हो जाएगा तैयार

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन पहुंचे विराट कोहली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited