गरीबों के लिए स्वर्ग हैं नेपाल के ये नाइट क्लब, 24 घंटे कर सकते हो एन्जॉय

Night Clubs in Nepal: नेपाल में नाइटआउट करने के लिए ऐसी ढेर सारी जगहें मौजूद हैं जहां पर जाकर आप बैंकॉक या फिर न्यूयार्क के टक्कर की नाइटलाइफ एन्जॉय कर सकते हैं। नेपाल की मुद्रा भारतीय रुपए की तुलना में कमजोर है ऐसे में आप नेपाल के इन नाइट क्लब में कम पैसों में एन्जॉय कर सकते हैं।

01 / 06
Share

भारत के लोगों की पसंद नेपाल

भारत का पड़ोसी देश नेपाल यात्रा के लिए बेहद ही सस्ता है ऐसे में हमारे देश से लाखों की तादाद में पर्यटक इस हिंदू राष्ट्र घूमने जाते हैं। नेपाल में जाकर अगर आप शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे उन जगहो के बारे में जहां आपको 1 बार जरूर जाना चाहिए।

02 / 06
Share

क्लब ओमनिया

थबाही सड़क काठमांडू नेपाल में स्थित क्लब ओमनिया युवाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। लाइव म्यूजिक, डांस और मिलनसार माहौल इस क्लब में आपको सबकुछ मिलेगा। पार्टी लवर के लिए ये क्लब 24 घंटे खुला रहता है।

03 / 06
Share

लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक

भगवतीस्थान 44600 में स्थित नेपाल का फेमस क्लब लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक अपने जबरदस्त माहौल के लिए काफी फेमस है। कम पैसों में इस क्लब में आप अच्छे से नाइटलाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।

04 / 06
Share

टर्टल लाउंज एंड क्लब

थमेल मार्ग 1 काठमांडू में स्थित टर्टल लाउंज एंड क्लब में जाकर आप कम पैसों में शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय कर सकते हैं। लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट यहां के माहौल में चार चांद लगाते हैं।

05 / 06
Share

प्राइव

ताहाचल मार्ग काठमांडू मे स्थित प्राइव नेपाल क्लब में जाकर आपको हॉंगकॉंग की याद आ जाएगी। यहां का म्यूजिक आपको पूरी रात थिरकने पर मजबूर कर देगा। इस क्लब की एंट्री फीस काफी कम है।

06 / 06
Share

क्लब कैटवॉक

पोखरा नेपाल में स्थित क्लब कैटवॉक पार्टीलवर के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस क्लब का माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देगा वहीं यहां विदेशी टूरिस्ट काफी होते हैं ऐसे में आप आसानी से लोगों से दोस्ती भी कर सकते हैं।