बजट में रोमांस, पैसों की चिंता किए बिना इन 5 जगह पर मनाएं हनीमून

Honeymoon Destinations In India: शादी का सीजन आ चुका है ऐसे में नवविवाहित जोड़ा बजट-फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन्स की तलाश में रहता है। हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद उन प्यारी जगहों के बारे में जहां कम बजट में आप रोमांटिक छुट्टियाँ मना सकते हैं।

हनीमून डेस्टिनेशन्स
01 / 06

हनीमून डेस्टिनेशन्स

भारत में कई बजट-फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन्स हैं जो सुंदरता में विदेशों को टक्कर देते हैं। इन जगहों पर आप कम खर्च में रोमांटिक छुट्टियां मना सकते हैं।

कश्मीर
02 / 06

कश्मीर

खूबसूरत झीलें, बर्फ से ढकी पहाड़ियां और शांत वातावरण के बीच श्रीनगर, गुलमर्ग या फिर पहलगाम को आप हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुन सकते हैं।

गोवा
03 / 06

गोवा

हनीमून मनाने के लिए आप गोवा का भी रुख कर सकते हैं। यहीं बीच, नाइटलाइफ़ और किफायती कैफे आपका दिन बना देंगे।

ऊटी
04 / 06

ऊटी

हिल स्टेशन की ठंडक, चाय बागान और झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए आप ऊटी जा सकते हैं। सर्दी में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है।

मनाली
05 / 06

मनाली

हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। चारों ओर से बर्फ से ढके पहाड़ आपकी यात्रा को मनोरम बना सकते हैं।

मुनसियारी
06 / 06

मुनसियारी

प्रकृति की सुंदरता और शांत पहाड़ी क्षेत्र के लिए फेमस मुनसियारी हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में फेमस हो रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में ये स्थित है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited