बजट में रोमांस, पैसों की चिंता किए बिना इन 5 जगह पर मनाएं हनीमून

Honeymoon Destinations In India: शादी का सीजन आ चुका है ऐसे में नवविवाहित जोड़ा बजट-फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन्स की तलाश में रहता है। हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद उन प्यारी जगहों के बारे में जहां कम बजट में आप रोमांटिक छुट्टियाँ मना सकते हैं।

01 / 06
Share

हनीमून डेस्टिनेशन्स

भारत में कई बजट-फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन्स हैं जो सुंदरता में विदेशों को टक्कर देते हैं। इन जगहों पर आप कम खर्च में रोमांटिक छुट्टियां मना सकते हैं।

02 / 06
Share

कश्मीर

खूबसूरत झीलें, बर्फ से ढकी पहाड़ियां और शांत वातावरण के बीच श्रीनगर, गुलमर्ग या फिर पहलगाम को आप हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुन सकते हैं।

03 / 06
Share

गोवा

हनीमून मनाने के लिए आप गोवा का भी रुख कर सकते हैं। यहीं बीच, नाइटलाइफ़ और किफायती कैफे आपका दिन बना देंगे।

04 / 06
Share

ऊटी

हिल स्टेशन की ठंडक, चाय बागान और झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए आप ऊटी जा सकते हैं। सर्दी में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है।

05 / 06
Share

मनाली

हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। चारों ओर से बर्फ से ढके पहाड़ आपकी यात्रा को मनोरम बना सकते हैं।

06 / 06
Share

मुनसियारी

प्रकृति की सुंदरता और शांत पहाड़ी क्षेत्र के लिए फेमस मुनसियारी हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में फेमस हो रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में ये स्थित है।