5 ऐसे देश जहां घूमने के लिए नहीं करनी पड़ती बजट की चिंता, बेहद कम पैसों में कर आएं सैर

Cheapest countries to travel From India: घूमना-फिरना यात्रियों को हमेशा ही एक सुखद अनुभव देता है। घूम फिरकर आप नई जगहों की खोज करने से लेकर जीवन के अलग-अलग पहलुओं को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप देश से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बजट को लेकर हमेशा ही पेच फंसता है। ऐसे में अगर आप ऐसे देशों की तलाश में हैं जहां आप बिना बजट की चिंता किए घूम सकें तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

01 / 06
Share

कम पैसों में घूमा जा सकता है विदेश

विदेश घूमने को लेकर जब-जब हम प्लान बनाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे बड़ी चिंता बजट की ही होती है। पर्यटक के मन में हमेशा ये सवाल होता है कि कैसे वो कम बजट में ज्यादा से ज्यादा चीजों को एक्सप्लोर कर सकें। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे देशों का नाम जहां पर आप एकदम कम बजट में यात्रा कर सकते हैं।

02 / 06
Share

श्रीलंका

श्रीलंका में आप बजट में रहकर एक शानदार यात्रा कर सकते हैं। एक भारतीय रुपया (INR) की तुलना में श्रीलंकाई रुपया (LKR) कम मूल्य का होता है। श्रीलंका में मौजूद सांस्कृतिक धरोहर और अद्वितीय वन्य जीवन आपकी यात्रा में चार चांद लगा देंगे।

03 / 06
Share

नेपाल

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में आप कम बजट में भी एक अच्छी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यहां पर ठहरने और खाने-पीने का खर्च अन्य देशों की तुलना में काफी कम होता है। नेपाल की पर्वतीय सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी।

04 / 06
Share

पेरू

पेरू में आप बजट के अनुकूल बड़े ही आराम से यात्रा कर सकते हैं। दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित इस देश में किफायती हॉस्टल्स, गेस्टहाउस, और छोटे होटल की भरमार है। पेरू जाकर आप प्राचीन सभ्यता, शानदार परिदृश्य और समृद्ध संस्कृति का लुत्फ उठा सकते हैं।

05 / 06
Share

भूटान

1 भारतीय रुपया लगभग 1 भूटानी नगुल्ट्रम के ही बराबर होता है। ऐसे में भूटान जाना आपके बजट के अनुकूल हो सकता है। शांतिपूर्ण हिमालयी देश भूटान में प्रसिद्ध बौद्ध मठ काफी ज्यादा फेमस है वहीं आप ट्रेकिंग और हाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

06 / 06
Share

वियतनाम

वियतनाम अन्य देशों में घूमने के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ता है। Expat Insider 2024 सर्वे के अनुसार वियतनाम रहने के लि‍ए दुनिया की सबसे किफायती जगह है। वियतनाम में एक भारतीय रुपए की कीमत 291 वियतनामी डोंग है. यहां पर आप कुदरत के खूबसूरत नजारों को एक्सप्लोर करने के साथ ही स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मजा उठा सकते हैं।