सस्ते में करना चाहते हो डेस्टिनेशन वेडिंग? इन जगहों को भूलकर भी ना करें इग्नोर
Destination Wedding Places: डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सोचते ही खर्चे की चिंता शुरू हो जाती है। कुछ डेस्टिनेशन वेडिंग होती भी बहुत महंगी हैं इसलिए हमारे मन में ऐसी धारणा बन गई लेकिन हमारे ही देश में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो सस्ते बजट में भी डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को पूरा कर सकती हैं। आइए उनमें से कुछ पर नजर डालते हैं-
बेंगलुरु में डेस्टिनेशन वेडिंग
बेंगलुरु के आसपास शादी करना चाहते हैं और महंगा बजट आड़े आ रहा है तो चिंता की बात नहीं है। बेंगलुरु में कुछ ऐसी जगहें हैं जो 200 मेहमानों से लेकर 8000 मेहमानों तक की व्यवस्था की जा सकती है। प्रति प्लेट खाने की औसत कीमत भी 500 रुपए से शुरू होकर 1000 रुपए तक जाती है।
गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग
गोवा में भी डेस्टिनेशन वेडिंग के कुछ सस्ते ऑप्शन हैं। 50 से लेकर 3000 मेहमानों की कैपेसिटी वाले वाले कुछ रिसॉर्ट्स और वेडिंग वेन्यू हैं। जहां प्रति प्लेट खाने की औसत कीमत 400 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक जाती है।
जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग
अगर कम लोगों के साथ जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान है, तो आपको यहां भी कुछ बजट फ्रेंडली विकल्प मिल जाएंगे। जयपुर में 50 गेस्ट से लेकर 500 गेस्ट तक की कैपेसिटी वाली कुछ हवेलियां और होटल हैं जहां प्रति प्लेट खाने की औसत कीमत 500 रुपए से 1000 रुपए तक हैं।
उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग
उदयपुर में भी कुछ रिसॉर्ट्स हैं जो आपके बजट के हिसाब से डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को साकार कर सकते हैं। 1500 तक मेहमानों की कैपेसिटी वाले इन रिसॉर्ट्स में खाने की कीमत 800 रुपए से शुरु होती है
चेन्नई में डेस्टिनेशन वेडिंग
चेन्नई में डेस्टिनेशन वेडिंग का मन हो तो वहां भी कुछ रिसॉर्ट्स हैं जो बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मुफीद हैं। 500 तक मेहमानों की कैपेसिटी वाले कुछ रिसॉर्ट्स में खाने की प्लेट की कीमत 750 रुपए से शुरू होती है
मुंबई डेस्टिनेशन वेडिंग
अपने बजट के अंदर ही मुंबई में भी डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। 500 तक मेहमानों की व्यवस्था वाले वहां भी कुछ रिसॉर्ट्स हैं जहां खाने की प्लेट की कीमत भी 800 रुपए से शुरू होती है।
Top 7 TV Gossips: तीसरी बार प्यार को मौका देंगी दलजीत कौर? 10 साल बाद लगेगा 'कुमकुम भाग्य' पर ताला
Tata Curvv Vs Mahindra BE 6E: टाटा से भिड़ने आई महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, कौन निकलेगा तुरुप का इक्का
इस अरबपति के बेटे ने त्याग दिया 42000 करोड़ का साम्राज्य, बन गया भिक्षु, जानिए ये हैं कौन
केवल 400 रुपए होगा खर्चा, डिनर डेट पर महिला मित्र को CP में ले जाओ यहां
CBSE Scholarship 2024: सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे हर बच्चे को 6000 रुपये, जानें क्या है शर्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited