सस्ते में करना चाहते हो डेस्टिनेशन वेडिंग? इन जगहों को भूलकर भी ना करें इग्नोर

Destination Wedding Places: डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सोचते ही खर्चे की चिंता शुरू हो जाती है। कुछ डेस्टिनेशन वेडिंग होती भी बहुत महंगी हैं इसलिए हमारे मन में ऐसी धारणा बन गई लेकिन हमारे ही देश में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो सस्ते बजट में भी डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को पूरा कर सकती हैं। आइए उनमें से कुछ पर नजर डालते हैं-

01 / 06
Share

बेंगलुरु में डेस्टिनेशन वेडिंग

बेंगलुरु के आसपास शादी करना चाहते हैं और महंगा बजट आड़े आ रहा है तो चिंता की बात नहीं है। बेंगलुरु में कुछ ऐसी जगहें हैं जो 200 मेहमानों से लेकर 8000 मेहमानों तक की व्यवस्था की जा सकती है। प्रति प्लेट खाने की औसत कीमत भी 500 रुपए से शुरू होकर 1000 रुपए तक जाती है।

02 / 06
Share

गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग

गोवा में भी डेस्टिनेशन वेडिंग के कुछ सस्ते ऑप्शन हैं। 50 से लेकर 3000 मेहमानों की कैपेसिटी वाले वाले कुछ रिसॉर्ट्स और वेडिंग वेन्यू हैं। जहां प्रति प्लेट खाने की औसत कीमत 400 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक जाती है।

03 / 06
Share

जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग

अगर कम लोगों के साथ जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान है, तो आपको यहां भी कुछ बजट फ्रेंडली विकल्प मिल जाएंगे। जयपुर में 50 गेस्ट से लेकर 500 गेस्ट तक की कैपेसिटी वाली कुछ हवेलियां और होटल हैं जहां प्रति प्लेट खाने की औसत कीमत 500 रुपए से 1000 रुपए तक हैं।

04 / 06
Share

उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग

उदयपुर में भी कुछ रिसॉर्ट्स हैं जो आपके बजट के हिसाब से डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को साकार कर सकते हैं। 1500 तक मेहमानों की कैपेसिटी वाले इन रिसॉर्ट्स में खाने की कीमत 800 रुपए से शुरु होती है

05 / 06
Share

चेन्नई में डेस्टिनेशन वेडिंग

चेन्नई में डेस्टिनेशन वेडिंग का मन हो तो वहां भी कुछ रिसॉर्ट्स हैं जो बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मुफीद हैं। 500 तक मेहमानों की कैपेसिटी वाले कुछ रिसॉर्ट्स में खाने की प्लेट की कीमत 750 रुपए से शुरू होती है

06 / 06
Share

मुंबई डेस्टिनेशन वेडिंग

अपने बजट के अंदर ही मुंबई में भी डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। 500 तक मेहमानों की व्यवस्था वाले वहां भी कुछ रिसॉर्ट्स हैं जहां खाने की प्लेट की कीमत भी 800 रुपए से शुरू होती है।