छत्तीसगढ़ में ले लो गोवा का मजा, भूल जाओगे मालदीव, एकतरफ हरियाली एकतरफ नीला पानी

Mini Goa In Chhattisgarh: आज हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ में बसी ऐसी प्यारी सी जगह के बारे में जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। मिनी गोवा के नाम से मशहूर ये जगह इतनी प्रचलित है कि यहां देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।

मिनी गोवा
01 / 06

मिनी गोवा

घूमने-फिरने का शौक रखने वाले गोवा जाना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि छत्तीसगढ़ में ही एक ऐसी जगह मौजूद है जिसे मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है।

सतरेंगा
02 / 06

सतरेंगा

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से तकरीबन 45 किमी की दूरी पर मिनी गोवा बसा है। ये प्यारी सी जगह सतरेंगा है जहां भारत से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। हसदेव-बांगो बांध के पास ये मौजूद है।

पिकनिक स्पॉट
03 / 06

पिकनिक स्पॉट

हरियाली, सुंदर वन और छोटे-छोटे पहाड़ से घिरा सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के रूप में फेमस है। गोवा की फोटोकॉपी होने के चलते ये जगह पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है।

खूबसूरत नजारा
04 / 06

खूबसूरत नजारा

जंगलों के बीच में स्थित होने के कारण ये जगह आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। जब आप यहां घूमने जाएंगे तो एकतरफ आपको नीले रंग का पानी दिखाई देगा और दूसरी तरफ हरियाली ही हरियाली दिखेगी।

एडवेंचर एक्टिविटी
05 / 06

एडवेंचर एक्टिविटी

एडवेंचर एक्टिविटी जैसे जार्बिन बॉल, पैडल बोट्स, पैरासिलिंग, प्लायबोर्ड के शौकीन लोगों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है। यहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

बेहद आसान यात्रा
06 / 06

बेहद आसान यात्रा

सतरेंगा पहुंचना बेहद आसान है। देश के किसी भी हिस्से से आप यहां पहुंच सकते हैं। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन कोरबा है। कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद टैक्सी या फिर निजी कैब से आप यहां पहुंच सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited