धरती पर दिखा स्वर्ग, पानी की जगह बहा बादलों का झरना, मध्य प्रदेश में है जगह
Khargone Jam Gate: पानी का झरना नहीं बादलों का झरना ये बात सोचने में भी थोड़ी हैरानी भरी लगती है। लेकिन, मध्य प्रदेश में इन दिनों ऐसा ही नजारा देखा जा रहा है। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा भी लग रहा है।
बादलों का झरना
पहाड़ों से गिरता झरना देखना लगभग हर पर्यटक को आकर्षित करता है। लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि हमारे ही देश में एक ऐसी जगह है जहां बादलों का झरना बहता है तो इसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा।
जाम गेट
मध्य प्रदेश का खरगोन बादलों के झरने का गवाह बना है। यहां विंध्याचल पर्वत के शिखर पर बने प्रसिद्ध जाम गेट के नजदीक बादलों का झरना बहता हुआ देखा गया है।
हर कोई दंग
13 जनवरी 2025 की सुबह ऊंची पहाड़ी से बादलों का झरना गिरने का मनमोहक नजारा देखने को मिला है। 2000 फीट ऊंची पहाड़ी से ये नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया।
खूबसूरत नजारा
नजारा इतना खूबसूरत था कि उस टाइम सनराइज का आनंद लेने जाम गेट पहुंचे सभी पर्यटकों के मुंह से वाह-वाह निकल गया। इस अद्भुत दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पहली बार दिखा नजारा
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी से बादलों का झरना गिरने का ऐसा नजारा पहली बार देखा गया है। खबरों की मानें तो बादल यहां जमीन पर उतरते तो हैं लेकिन, झरने के रूप में बहते नहीं हैं।
पिकनिक स्पॉट
जाम गेट पर सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। ये परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए एक शानदार पिकनिक स्पॉट है जहां आप सनराइज और सनसेट का मन मोहने वाला दृश्य देख सकते हैं।
Mahakumbh Mela 2025: ये हैं महाकुंभ मेला की सबसे खूबसूरत साध्वी, पहले करती थीं ये काम, जानें क्यों बनी चर्चा का विषय
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited