सहारनपुर जिले के 5 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जो UP में है फेमस, सुंदरता ऐसी कि गदगद हो जाए मन

उत्तर प्रदेश का जिला सहारनपुर अपने प्रमुख पर्यटक स्थल के लिए दूर-दराज तक फेमस है. यहां ऐसे कई सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जिसे देखने के बाद जाने का मन ही नहीं करता है. ऐसे ही कुछ पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं.

01 / 05
Share

कंपनी गार्डन

परिवार के साथ पिकनिक मनाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर कंपनी गार्डन आपके लिए बेस्ट जगह होगी। पेड़-पौधों और भिन्न-भिन्न प्रकार के फूलों से सजे इस गार्डन में आप घूमना बेहद एन्जॉय कर सकते हैं। हालांकि, शांति के कुछ पल पाने के लिए आपको एंट्री चार्ज देना होगा।

02 / 05
Share

गंगा-यमुना का संगम

गंगा-यमुना का संगम देखने के लिए पर्यटक प्रयागराज जाते हैं। इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि सहारनपुर में भी गंगा-यमुना का संगम है। सहारनपुर के गांव कुआंखेड़ा में ये अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। सहारनपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

03 / 05
Share

माता शाकंभरी देवी मंदिर

माता शाकंभरी देवी का ये मंदिर सहारनपुर मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित है। इस मंदिर से श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी है और मान्यता है कि मां शाकंभरी देवी सच्चे मन से प्रार्थना करने पर अपने श्रद्धालु की प्रार्थना को कबूल करती है।

04 / 05
Share

फुलवारी आश्रम

बाबा लाल दास रोड पर स्थित फुलवारी आश्रम अब पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। पर्यटन विभाग इस आश्रम को विकसित करने के लिए भरसक प्रयास में जुटा हुआ है। देश की आजादी की लड़ाई के दौरान के कई राज इस मंदिर की गुम्मद में छिपे हैं।

05 / 05
Share

मां बाला सुंदरी देवी मंदिर

ये मंदिर आपको देवबंद स्थित मुजफ्फरनगर रोड पर मिलेगा। मां त्रिपुर बाला सुंदरी का आशीर्वाद लेने के लिए इस मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। धार्मिक उत्सवों पर इस मंदिर में भव्य मेले को भी आयोजित किया जाता रहा है।