दिखावे के चक्कर में मत पड़ना, बर्फ के चक्कर में देखोगे जाम, हिल स्टेशन पर लगा है पर्यटकों का मेला

Crowded Hill Station: सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर घूमने वालों की लंबी कतार सी लग जाती है। इस मौसम में ज्यादातर पर्यटक बर्फबारी का अनुभव करने के लिए पहाड़ की ओर निकल पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप भी नए साल के मौके पर सर्दियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहाड़ जाने का प्लान कर रहे हों तो पहले ये जरूर जान लें कि कहां जाना चाहिए और कहां नहीं।

मत पड़ो दिखावे में
01 / 06

मत पड़ो दिखावे में

सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोगों की बेहिसाब भीड़ पहाड़ों की तरफ उमड़ पड़ती है। आलम ये रहता है कि आधा टाइम तो पर्यटकों का जाम में फंसे रहने में ही चला जाता है। ऐसे में अगर आप भी दिखावे में आकर पहाड़ों पर जा रहे हैं तो जान लें कि इस वक्त आपको कहां जाना चाहिए और कहां नहीं।

मसूरी
02 / 06

मसूरी

बर्फबारी का मजा लेने के साथ ही अगर आप शांति और सुकून के लिए मसूरी जाने का प्लान कर रहे हैं तो प्लान में थोड़ा बदलाव करिए। मसूरी में नए साल के मौके पर आपको जाम और भीड़भाड़ के सिवा और कुछ नहीं मिलने वाला है।

शिमला
03 / 06

शिमला

शिमला में गाड़ियों का सबसे ज्यादा जाम देखने को मिल रहा है। बर्फबारी देखने के लिए अगर आप शिमला का रुख करना चाहते हैं तो न्यूज अपडेट लेकर ही यहां जाने का प्लान करें।

मनाली
04 / 06

मनाली

मनाली में फिलहाल सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। हाल ही में खबर आई थी कि यहां 1 हजार गाड़ियां एकसाथ जाम में फंस गईं। ऐसे में दिखावे में आकर आप मनाली जाने की गलती मत कर लेना।

स्पीति
05 / 06

स्पीति

इंस्टाग्राम रील देखकर स्पीति देखने के लिए अभी आपका जाना बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा। बर्फबारी का मजा लूटने के लिए फिलहाल इस जगह पर भीड़ उमड़ पड़ी है। ताजा न्यूज अपडेट लेकर ही स्पीति देखने का प्लान करें।

धनौल्टी
06 / 06

धनौल्टी

बढ़िया बर्फ देखने के लिए अगर आप धनौल्टी जाना चाहते हैं तो फिर 10 जनवरी के बाद ही यहां जाने का प्लान करें। नए साल के मौके पर यहां काफी ज्यादा भीड़भाड़ देखने को मिलती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited