दीपिका से लेकर कियारा तक गुजारती हैं वक्त, ये हैं अमीर लोगों के 5 होटल

Celebrities Favourite Hotels: अगर आप छुट्टियों के प्लान के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हों जहां पर जाकर आपको सेलिब्रिटी वाला फील आए तो फिर ये लेख आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे शानदार इंटरनेशनल होटल्स के बारे में जहां दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक टाइम स्पेंड करने के लिए जाती हैं।

स्वर्ग जैसे इंटरनेशनल होटल
01 / 06

स्वर्ग जैसे इंटरनेशनल होटल

समुद्र तट के किनारे कुछ ऐसे इंटरनेशनल होटल मौजूद हैं जहां पर जाकर आपको स्वर्ग में होने का एहसास हो जाएगा। इन जगहों पर अक्सर मशहूर हस्तियां छुट्टियां मनाने के इरादे से आती हैं। यहां खाने से लेकर माहौल तक सब आपको जबरदस्त ही मिलेगा।

JW मैरियट मालदीव रिज़ॉर्ट एंड स्पा
02 / 06

JW मैरियट मालदीव रिज़ॉर्ट एंड स्पा

तारा सुतारिया से लेकर रकुलप्रीत सिंह तक जाने माने सेलेब्स को मालदीव के इस रिजॉर्ट में चिल करते हुए देखा गया है। ये रिज़ॉर्ट एंड स्पा अपने आप में अलग और अनूठा है।

ताज 51 बकिंघम गेट सूट एंड रेसिडेंड
03 / 06

ताज 51 बकिंघम गेट सूट एंड रेसिडेंड

लंदन में मौजूद ताज 51 बकिंघम गेट सूट एंड रेसिडेंड के शानदार होटल में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, बच्चन परिवार, करण जौहर, शबाना आज़मी और जावेद अख्तर जैसी कई हस्तियों को स्पॉट किया गया है।

सोनेवा फुशी मालदीव
04 / 06

सोनेवा फुशी, मालदीव

कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, कैटरीना कैफ को इस जगह पर चिलआउट करते हुए स्पॉट किया जा चुका है। ये इंटरनेशनल होटल हद से ज्यादा खूबसूरत है।

द रिट्ज पेरिस
05 / 06

द रिट्ज, पेरिस

करीना कपूर खान को अक्सर परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किया जा चुका है। पेरिस के इस होटल में स्पा, क्लब, 5 स्टार रेस्टोरेंट और बार जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

होटल मार्टिनेज़ कान्स
06 / 06

होटल मार्टिनेज़, कान्स

1920 के दशक के अंत में इस शानदार इंटरनेशल होटल को लॉन्च किया गया था। दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब शिरकत करने गई थीं तब यहीं रुकी थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited