ना रात ना अमावस्या, गोवा में यहां दोपहर 2 बजे भटकती हैं आत्माएं, कांप जाएगा शरीर

वैसे तो लोग गोवा शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय करने के लिए जाते हैं लेकिन, क्या आपको पता है कि गोवा में कई ऐसी भूतहा जगह भी मौजूद हैं जहां जाकर आप बेहद डर महसूस कर पाएंगे। इन जगहों पर जाने से पहले आपको बेहद हिम्मत जुटानी होगी।

01 / 06
Share

इगोरचेम बांध

राचोल के निकट राया गांव में स्थित इस सड़क पर जाने के ख्याल से ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इसे बेहद डरावी जगह माना जाता है जहां भूत-प्रेतों से जुड़ी मौजूदगी महसूस की जा सकती है।

02 / 06
Share

डर का सांया

यूं तो आपने रात में डरावनी जगह के कहर के बारे में सुना होगा लेकिन, इगोरचेम बांध में दोपहर के समय भी डर का माहौल बना रहता है। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच डर के मारे इस सड़क पर सन्नाटा पसर जाता है।

03 / 06
Share

डी मेलो हाउस

भूतहा घर डी मेलो हाउस साउथ गोवा के सैंटिमल में स्थित है। माना जाता है कि आज भी यहां पर डी मेलो भाईयों की आत्मा भटकती है। राहगीरों ने इस हाउस के पास से अजीब और चीखनें की आवाजें सुनी हैं।

04 / 06
Share

लोगों में डर

डी मेलो हाउस को लेकर लोगों में इस हद तक डर बसा हुआ है कि लोग इस आलीशान घर को खरीदने से डरते हैं। मान्यता है कि ये घर शापित हो चुका है जिसके चलते लोग इसके पास से भी नहीं गुजरते।

05 / 06
Share

सालिगाओ

कलंगुट-पणजी रोड पर स्थित छोटा से गांव सालिगाओ से जुड़ी कई डरावनी कहानी हैं। मान्यता है कि आज भी इस गांव में क्रिस्टालिना नाम की एक महिला की आत्मा भटक रही है।

06 / 06
Share

दिलचस्प है कहानी

क्रिस्टालिना की कहानी 50 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है लेकिन उसका डर आज भी गांव में बना हुआ है। लोग इस गांव के आसपास भटकने से भी डरने लगे हैं।