थके हुए यात्रियों को मिलेगा आराम, DMRC ने कर दिया पॉड होटल का इंतजाम

Delhi Metro Rail Corporation: पॉड होटलों के ट्रैंड का अनुसरण करते हुए अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी यात्रियों के लिए ऐसा ही कुछ करने जा रहा है। DMRC ने मेट्रो स्टेशन के अंदर एक पॉड होटल खोला है। यह पॉड लागत प्रभावी और व्यावहारिक विकल्प प्रदान करेगा।

स्लीपिंग पॉड
01 / 05

स्लीपिंग पॉड

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की तरफ से थके हुए यात्रियों के लिए एक बहुत शानदार पहल की शुरुआत की गई है। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अंदर डीएमआरसी की तरफ से एक पॉड होटल खोल गया है।

आराम को दी जाएगी प्राथमिकता
02 / 05

आराम को दी जाएगी प्राथमिकता

येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के व्यस्त इंटरचेंज पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास यह पॉड स्थित है। आरामदायक रिट्रीट ट्रांजिट यात्रियों को आराम करने, रिचार्ज करने और शहर की नॉन-स्टॉप हलचल से बचने का मौका देने के लिए बनाया गया है।

पॉड का लें मजा
03 / 05

पॉड का लें मजा

यात्रियों के लिए 3,000 वर्ग मीटर में फैली इस सुविधा में छोटे स्लीपिंग पॉड के अलावा कई कमर्शियल कमरे भी होंगे। लंबे समय तक रुकने वाले या अपनी यात्रा जारी रखने से पहले थोड़ा आराम करने वाले यात्री इन पॉड का मजा ले सकते हैं।

ये है लक्ष्य
04 / 05

ये है लक्ष्य

इसका लक्ष्य डीएमआरसी के गैर-किराया राजस्व को बढ़ाना और यात्री सुविधाओं में सुधार करना है। इसके अलावा मालवीय नगर, पंजाबी बाग, आजादपुर और फरीदाबाद समेत कई मेट्रो स्टेशनों को रिटेल आउटलेट और फूड कोर्ट की सुविधा वाले वाणिज्यिक केंद्रों में भी बदला जा रहा है।

यात्रियों को होगा फायदा
05 / 05

यात्रियों को होगा फायदा

पॉड होटल के खुलने से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन एक ऐसी जगह में बदल जाएगा जहां यात्री रुक सकते हैं, आराम कर सकते हैं और फिर अपनी यात्रा को और अधिक आसानी से जारी रख सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited