बैंकॉक में बिल्कुल ना करें ये 5 काम, जाना पड़ सकता है जेल, खुद के पैर पर मार लोगे कुल्हाड़ी

Bangkok nightlife: टूरिस्ट खासकर भारतीय टूरिस्टों के लिए बैंकॉक फेवरेट टूरिस्टे डेस्टिनेशन में से एक है। भारत से हर साल लाखों की तादाद में भारतीय थाइलैंड की राजधानी में घूमने के लिए जाते हैं। घूमने से लेकर खाने तक ऐसे तमाम कारण हैं कि आप बैंकॉक क्यों घूमने जा सकते हैं लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि बैंकॉक में आपको क्या नहीं करना चाहिए।

01 / 06
Share

भारतीय लोगों की पसंद बैंकॉक

भारत से हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट बैंकॉक की यात्रा करते हैं। बैंकॉक एक ऐसा मुल्क है जहां पर ज्यादा रोकटोक नहीं है और पर्यटक खुलकर अपनी लाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं।

02 / 06
Share

शाही परिवार का भूलकर भी ना करें अपमान

बैंकॉक में आप भूलकर भी वहां के शाही परिवार यानी राजा-महाराजा का अपमान ना करें। लेसे-मजेस्ते कानून थाईलैंड में लागू है ऐसा करने पर अगर आप पकड़ गए तो आपका जेल जाना तय है।

03 / 06
Share

लाइसेंस प्राप्त स्पा चुनें

थाई मसाज और स्पा के लिए बैंकॉक वर्ल्ड फेमस है लेकिन, बैंकॉक में इस सुविधा का लाभ लेने से पहले इस बात का जरूर ध्यान दें कि वो एक प्रतिष्ठित और लाइसेंस प्राप्त स्पा ही हो।

04 / 06
Share

बुद्ध प्रतिमाओं का ना करें अनादर

थाईलैंड की आधी से ज्यादा आबादी बौद्ध धर्म को फॉलो करती है। ऐसे में बुद्ध की मूर्ति के साथ फोटो खींचते समय उस पर बैठना या उसे टच भी करना वहां गलत माना जाता है।

05 / 06
Share

ड्रग्स से बचें

थाईलैंड में ड्रग्स का सेवन या तस्करी करना बेहद ही कड़ा अपराध माना जाता है ऐसा करने पर आपको बेहद कठोर सजा हो सकती है। ऐसे में ड्रग्स और अन्य अवैध गतिविधियों से पूरी तरह से बचना चाहिए।

06 / 06
Share

सार्वजनिक रूप से ना करें प्रेम प्रदर्शन

अगर आप बैंकॉक इस इरादे से गए हैं कि वहां पर आप सार्वजनिक रूप से प्रेम प्रदर्श कर सकेंगे तो ऐसा करने से बचें। सड़क पर गले लगाना, चूमना सामाजिक रूप से अच्छा नहीं माना जाता है।