सलमान-शाहरुख से मंहगा निकला लॉरेंस, औरंगजेब के टाइम से यहां लगता है गधों का मेला

Gadhon Ka Mela: मध्यप्रदेश के चित्रकूट शहर में जब आप इस बार यात्रा करने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर Donkey Fair लगता है। इस अनोखी जगह का इतिहास मुगल शासक औरंगजेब के टाइम का है।

01 / 05
Share

पुराना है इतिहास

मध्यप्रदेश के चित्रकूट में गधों का मेला लगता है जहां दूर-दराज से व्यापारी आते हैं। ये मेला मुगल शासक औरंगजेब के टाइम से लगता चला आ रहा है जहां हर साल करोड़ों रुपए का व्यापार होता है।और पढ़ें

02 / 05
Share

फिल्मी सितारों के नाम से बेचे जाते हैं गधे

इस मेले की सबसे ज्यादा खास बात ये है जो पर्यटकों को काफी लुभाती भी है कि यहां बॉलीवुड सितारों के नाम पर गधों को खरीदा बेचा जाता है।और पढ़ें

03 / 05
Share

लारेंस पर लगी ज्यादा बोली

इस अनोखे मेले में इस बार सलमान खान और शाहरुख खान नाम के खच्चर लारेंस नाम वाले खच्चर से सस्ते बिके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान 80 हजार शाहरुख 85 हजार तो लॉरेंस 1.25 लाख रुपए में बिका है।और पढ़ें

04 / 05
Share

मंदाकिनी नदी के तट पर लगता है मेला

इस मेले का हिस्सा बनने के लिए आपको मध्यप्रदेश की पावन नगरी चित्रकूट आना होगा। अन्नकूट से मंदाकिनी नदी के तट पर यहां ये मेला लगता है जहां हजारों की संख्या में गधे-खच्चर खरीदे बेचे जाते हैं। और पढ़ें

05 / 05
Share

सुविधाओं का आभाव

लोगों की मानें तो सुविधाओं के आभाव में मुगल काल से चली आ रही ये परंपरा खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। हर साल दिवाली पर ये मेला लगता है जो 3 दिन तक चलता है।और पढ़ें