South Goa: यहां घूमने के लिए तरसते हैं लोग, गोवा की इन जगहों को देख थम जाएगी सांसे

Places To Visit In South Goa: घूमने फिरने के शौकीन लोग गोवा का रुख ना करें ऐसा कभी नहीं हो सकता। गोवा टूरिस्ट की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है उनमें से भी पर्यटक साउथ गोवा जाना ज्यादा पसंद करते हैं। हम आपको बताएंगे कि अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर साउथ गोवा में आप कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

01 / 06
Share

साउथ गोवा

साउथ गोवा घुमक्कड़ लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति आपको भागम-भाग भरी जिंदगी से राहत देने का काम करेगी। यहां कुछ प्रमुख जगहें हैं, जहां जाकर आप साउथ गोवा की असली खूबसूरती का दिलखोलकर आनंद ले सकते हैं।

02 / 06
Share

पालोलेम बीच

सफेद रेत, हरे-भरे जंगल, और क्रिस्टल क्लियर पानी ये सब आपको साउथ गोवा में मौजूद पालोलेम बीच में देखने को मिल जाएगा। एडवेंचर लवर और बीच साइड में आराम करने के लिए ये बीच बेस्ट है।

03 / 06
Share

दूधसागर वाटर फाल्स

दूधसागर वाटर फाल्स दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो पहाड़ों से दूध की झरने गिर रही हैं। हरे भरे जंगलों से घिरे हुए इस क्षेत्र में 310 मीटर की ऊंचाई से झरना नीचे गिरता है जिसे देखना मनमोहक नजारा होता है।

04 / 06
Share

तांबडी सुरला महादेव मंदिर

12वीं शताब्दी का ये मंदिर टूरिस्ट लोगों को खासा आकर्षित करता है। भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर सबसे पुराने मंदिरों में से एक है जहां आप मन की शांति के लिए जा सकते हैं।

05 / 06
Share

सेंट जेवियर चर्च

गोवा के सबसे प्राचीन चर्चो में सेंट जेवियर चर्च की गिनती होती है। 1605 में इसका निर्माण किया गया था जो गोवा के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले दर्शनीय स्थलों में से एक है।

06 / 06
Share

कोलवा बीच

यहां की सफेद रेत और नीला पानी आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। ये साउथ गोवा में एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां सनसेट का अनुभव करना किसी स्वर्गीय एहसास से कम नहीं है।