हूबहू विदेश जैसी लगती हैं ये 7 जगह, नहीं पड़ेगी बाहर जाकर लाखों खर्च करने की जरूरत

Indian Destinations with Foreign Vibes: लाइफ में कम से कम एक बार हर कोई व‍िदेश की क‍िसी खूबसूरत जगह की यात्रा करना चाहता है। कम बजट या फिर टाइम की कमी के चलते ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता ऐसे में हम आपको बताएंगे भारत की ही कुछ ऐसी जगहें जहां जाने से आपको विदेश वाला फील आ जाएगा।

भारत में जन्नत
01 / 08

भारत में जन्नत

भारत देश की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहें हैं जहां जा कर आपको विदेश वाली फीलिंग आ जाएगी। ये जगह बिलकुल विदेश की किसी जगह जैसी ही लगती हैं जिन्हें देखनी के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं।

श्रीनगर और एम्सटर्डम
02 / 08

श्रीनगर और एम्सटर्डम

फूलों के सुंदर बगीचों वाले यह दोनों शहर प्राकृतिक और शहरी सौंदर्य का मिश्रण प्रस्तुत करते हैं। दोनों ही शहर पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। यहां सर्दियों और वसंत के मौसम में जाना सबसे अच्‍छा माना जाता हैं।

गुलमर्ग और स्विट्ज़रलैंड
03 / 08

गुलमर्ग और स्विट्ज़रलैंड

बर्फ की शीतल चादर से ढके ये दोनों जगह यात्रियों के बीच में लोकप्रिय हैं। दोनों ही स्थान बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे चरागाहों और खूबसूरत घाटियों के लिए प्रसिद्ध मानी जात‍ी हैं। गुलमर्ग को "भारत का स्विट्ज़रलैंड" भी कहा जाता है। स्विट्ज़रलैंड की तरह गुलमर्ग भी स्कीइंग और रोमांच‍ित खेलों के लिए एक बढ़‍िया जगह है।और पढ़ें

औली और अलास्का
04 / 08

औली और अलास्का

औली बर्फ से ढकी पहाड़ियों, स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध और सुंदर हरी घाटियों से घिरी हुई जगह मानी जाती है। औली में हिमालय की चोटियों का शानदार नजारा देखने को मिलता है। अलास्का ग्लेशियरों, बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाओं और अपनी वाइल्डलाइफ के लिए प्रसिद्ध जगह है। अलास्का में भी औली की तरह स्कीइंग होती है।

कच्छ और बोनेविले
05 / 08

कच्छ और बोनेविले

कच्छ बोनविल दोनों ही नमक के विशाल मैदान हैं और इनमें कई समानताएं हैं। इन दोनों जगहों पर नमक की मोटी परत जमी रहती है। यहां की जमीनें समतल और सपाट है। बोनविल मोटरस्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है, जबकि कच्छ का रण रेत मोटरिंग और कच्छ उत्सव जैसे आयोजनों के लिए जाना जाता है।

चित्रकूट फॉल्स और नियाग्रा फॉल्स
06 / 08

चित्रकूट फॉल्‍स और नियाग्रा फॉल्स

दोनों फॉल्‍स अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध हैं। चित्रकूट फॉल्‍स भारत में स्थित एक खूबसूरत जलप्रपात है, जबकि नियाग्रा फॉल्‍स अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित है। दोनों स्थान पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं। नियाग्रा फॉल्‍स दुनिया भर से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है, जबकि चित्रकूट फॉल्‍स स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के लिए एक पसंदीदा स्थान है।और पढ़ें

मुन्नार और मलेशिया
07 / 08

मुन्नार और मलेशिया

मुनार और मलेशिया दोनों अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, चाय के बागानों और घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध हैं। मुनार अपने चाय बागानों और नीलगिरि के पहाड़ों के लिए जाना जाता है, जबकि मलेशिया का कैमरून हाइलैंड्स चाय के बागानों और ठंडी जलवायु के लिए मशहूर है।

7
08 / 08

7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited