​पब-नाइट क्लब छोड़ दिल्ली वाले भाग भाग कर जाते हैं इन शानदार Holi Parties में, पैसा बचाकर आप भी कर लें बुकिंग, रंगीन हो जाएगा जीवन​

पब तो नाइट क्लब छोड़ नाच-गाने के साथ त्योहार का मजा लेना है, तो दिल्ली वालों के लिए ये वाली होली पार्टीज की बुकिंग करना एकदम ही बेस्ट है। यहां देखें दिल्ली NCR में होने वाली होली की बेस्ट पार्टीज, सेलिब्रेशन, जहां आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर में होली पार्टी
01 / 05

दिल्ली एनसीआर में होली पार्टी

दिल्ली एनसीआर में होली के आस पास बहुत सारी मजेदार पार्टीज होने वाली हैं। जहां पर यंगस्टर्स को जाना ही जाना चाहिए और खूब एन्जॉय करना चाहिए, इन दिनों में दिल्ली वाले बेशक क्लब-पब छोड़ इन होली पार्टीज में खूब जमावड़ा लगाते हैं। इन पार्टीज में Imperfecto का सबसे बड़ा होली फेस्टिवल शामिल है। जिसकी बुकिंग 499 से शुरु है।

रंग बरसे 2025
02 / 05

रंग बरसे 2025

1000 रुपये की एंट्री फीस में आप गुरुग्राम की खास रंग बरसे 2025 होली पार्टी का भरपूर मजा ले सकते हैं। 14 मार्च को ये पार्टी होगी, जिसमें पूल, ड्रिंक्स, रंग, डांस, खाना सब कुछ होगा।

रेड अलर्ट 20
03 / 05

रेड अलर्ट 2.0

999 से शुरु होने वाली टिकट में आपको दिल्ली के JLN स्टेडियम में खास होली सेलिब्रेशन में शामिल होने का मौका मिलेगा। जिसमें करीब 30 से ज्यादा आर्टिस्ट्स परफॉर्म करेंगे।

होली कार्निवल
04 / 05

होली कार्निवल

पंजाबी बाग का होली कार्निवल भी बहुत ही गजब होने वाला है। जिसमें खास सेलिब्रिटी DJ, सिंगर परफॉर्म करेंगे और महफिल में चार चांद लगाएंगे। इसी के साथ नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में आप होली धमाल, सूरजगढ़ फार्म्स में होली मोली 5.0 का भी हिस्सा बन सकते हैं।

फूलों की होली
05 / 05

फूलों की होली

निजामी बंधू लाइव के साथ भी होली का शानदार जश्न दिल्ली में मनाया जाने वाला है। करीब 2500 की टिकट में आप फूलों की होली का लुत्फ उठा सकते हैं। ये 14 मार्च को गुडगांव के बोटैनिक्स रिजॉर्ट में होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited