मंदिर से लेकर बीच तक, बाली में है पर्यटन स्थलों की भरमार, जानकर फटाफट बना लो घूमने का प्लान

Bali Tourism: हनीमून के लिए जाना हो या फिर बैचलर पार्टी के लिए बाली भारतीय पर्यटकों की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है। इंडोनेशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बाली प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय आकर्षणों से भरा होने के साथ ही एक बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन भी है।

बाली
01 / 06

बाली

सस्ती और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन की अगर आप तलाश में हैं जहां आप आरामदायक छुट्टियां बिताने के साथ ही प्राकृतिक सुंदरता के भी दीदार कर सकें तो इसके लिए बाली सबसे बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनल में से एक है जहां आप जा सकते हैं। बाली इंडोनेशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

पर्यटन स्थल
02 / 06

पर्यटन स्थल

बाली में घूमने के लिए तमाम जगहें मौजदू हैं। उबुद में आप सैकर्ड मंकी फॉरेस्ट, उबुद पैलेस और उबुद मार्केट जा सकते हैं। इसके अलावा कुटा बीच, उलुवातू मंदिर, सुलुबान बीच, सिंगल फिन बार, तनाह लोट मंदिर की यात्रा आप कर सकते हैं।

करने को बहुत कुछ
03 / 06

करने को बहुत कुछ

बाली में खूबसूरत समुद्र तटों की भरमार है जहां 2 पल आप शांति से बिता सकते हैं। कुटा और उलुवातू बीच की यात्रा आपके लिए बेस्ट होगी। सूर्योदय के समय डॉल्फिन देखने के लिए लविना बीच जाया जा सकता है। यहां आपको कई योगा रिसॉर्ट्स और ध्यान केंद्र मिल जाएंगे।

यात्रा का समय
04 / 06

यात्रा का समय

अगर आपने बाली घूमने का मूड बना लिया है तो इसके लिए बेस्ट टाइम अप्रैल से अक्टूबर तक का माना जाता है। इस दौरान यहां मौसम सुहावना और ठंडा होता है।

भारत से करें यात्रा
05 / 06

भारत से करें यात्रा

अगर आप भारत से यात्रा कर रहे हैं तो वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मौजूद है। दिल्ली से बाली राउंट ट्रिप फ्लाइट का खर्चा 30 से 35 हजार रुपए के आसपास हो सकता है।

कहां ठहरें
06 / 06

कहां ठहरें

बाली में आपको कम बजट में सस्ते और अच्छे होटल मिल जाएंगे। प्रतिदिन का किराय 1500 से 2 हजार तक हो सकता है। यहां ठहरने के लिए आप बैकपैकर्स होटल्स का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited