जिसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, 150 साल पुरानी है जगह, शायद ही पता होगा नाम

Gartang gali bridge: हम आपको बताएंगे खड़ी चट्टान में बने हुए लकड़ी के सीढ़ीनुमा पुल के बारे में जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। रोमांच का शौक रखने वालों के लिए ये यात्रा बेहद खास रहने वाली है।

उत्तराखंड
01 / 06

उत्तराखंड

अपने आप में तमाम कहानी समेटे हुए उत्तराखंड घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। उत्तराखंड में हिडन जेम बन चुकी एक ऐसी जगह मौजूद है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं।

स्काईवॉक ब्रिज
02 / 06

स्काईवॉक ब्रिज

हम बात कर रहे हैं स्काईवॉक ब्रिज के बारे में जिसे पत्थर की चट्टान कांटकर बनाया गया है। 150 साल से अधिक पुराना ये ब्रिज 17वीं सदी की इंजीनियरिंग का एक नायाब नमूना है।

रोमांच से भरा रास्ता
03 / 06

रोमांच से भरा रास्ता

प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यहां आप रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं। 150 मीटर लंबा लकड़ी का ये सीढ़ीनुमा पुल खतरनाक रास्ते की गवाही देता है। 11000 फीट की ऊंचाई पर बने इस पुल पर जाकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

पेशावर के पठानों ने करवाया था निर्माण
04 / 06

पेशावर के पठानों ने करवाया था निर्माण

डेढ़ सौ साल पुराने इस पुल का निर्माण पेशावर के पठानों ने व्यापार के लिए करवाया था। 1962 से पहले कभी ये पुल भारत और तिब्बत के बीच व्यापार का केंद्र हुआ करता था।

लोकेशन
05 / 06

लोकेशन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के जाड़ गंगा घाटी में ये पुल स्थित है। गंगोत्री धाम से 11 किमी पूर्व भैरोंघाटी से जाड़ गंगा के किनारे से होकर गरतांग गली का रास्ता है।

कैसे पहुंचें गरतांग गली
06 / 06

कैसे पहुंचें गरतांग गली

ऋषिकेश इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है इसके अलावा आप देहरादून तक ट्रेन या फ्लाइट से आ सकते हैं। राज्य परिवहन की बसें नियमित रूप से यहां तक के लिए चलती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited