होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

जिसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, 150 साल पुरानी है जगह, शायद ही पता होगा नाम

Gartang gali bridge: हम आपको बताएंगे खड़ी चट्टान में बने हुए लकड़ी के सीढ़ीनुमा पुल के बारे में जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। रोमांच का शौक रखने वालों के लिए ये यात्रा बेहद खास रहने वाली है।

उत्तराखंड उत्तराखंड
01 / 06
Share

उत्तराखंड

अपने आप में तमाम कहानी समेटे हुए उत्तराखंड घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। उत्तराखंड में हिडन जेम बन चुकी एक ऐसी जगह मौजूद है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं।

स्काईवॉक ब्रिज स्काईवॉक ब्रिज
02 / 06
Share

स्काईवॉक ब्रिज

हम बात कर रहे हैं स्काईवॉक ब्रिज के बारे में जिसे पत्थर की चट्टान कांटकर बनाया गया है। 150 साल से अधिक पुराना ये ब्रिज 17वीं सदी की इंजीनियरिंग का एक नायाब नमूना है।

03 / 06
Share

रोमांच से भरा रास्ता

प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यहां आप रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं। 150 मीटर लंबा लकड़ी का ये सीढ़ीनुमा पुल खतरनाक रास्ते की गवाही देता है। 11000 फीट की ऊंचाई पर बने इस पुल पर जाकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

04 / 06
Share

पेशावर के पठानों ने करवाया था निर्माण

डेढ़ सौ साल पुराने इस पुल का निर्माण पेशावर के पठानों ने व्यापार के लिए करवाया था। 1962 से पहले कभी ये पुल भारत और तिब्बत के बीच व्यापार का केंद्र हुआ करता था।

05 / 06
Share

लोकेशन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के जाड़ गंगा घाटी में ये पुल स्थित है। गंगोत्री धाम से 11 किमी पूर्व भैरोंघाटी से जाड़ गंगा के किनारे से होकर गरतांग गली का रास्ता है।

06 / 06
Share

कैसे पहुंचें गरतांग गली

ऋषिकेश इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है इसके अलावा आप देहरादून तक ट्रेन या फ्लाइट से आ सकते हैं। राज्य परिवहन की बसें नियमित रूप से यहां तक के लिए चलती हैं।