नोएडा वालों के लिए मजे, 31 तारीख को घर पर ना बैठें, इन नाइट क्लब में करो एन्जॉय

Garden Galleria Clubs: नोएडा के इन पब्स और नाइट क्लब में जाकर आप 31 तारिख की रात जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। फेवरेट ड्रिंक्स से लेकर बढ़िया खाना आपको सबकुछ यहां मिल जाएगा। इन जगहों पर अलग-अलग थीम के साथ पार्टी प्लान की गई है।

31 दिसंबर करो सेलिब्रेट
01 / 06

31 दिसंबर करो सेलिब्रेट

नया साल दस्तक देने को है ऐसे में 31 दिसंबर की रात को परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए अगर आप नोएडा में किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो फिर आपकी तलाश पूरी होने वाली है। इन क्लब में जाकर आप नए साल का स्वागत कर सकते हैं।

इम्पर्फेक्टो
02 / 06

इम्पर्फेक्टो

लाइव म्यूजिक और धमाकेदार डीजे नाइट के लिए आप नोएडा गार्डन गलेरिया में स्थित इम्पर्फेक्टो क्लब जा सकते हैं। नए साल का स्वागत स्पेशल अंदाज में करने के साथ ही यहां पर आपको कम बजट में अनलिमिटेड ड्रिंक्स और खाना मिल जाएगा।

स्मैश
03 / 06

स्मैश

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा सेक्टर 18 में आप स्मैश क्लब भी जा सकते हैं। यहां डीजे 12 बजे तक आपके जोश को जगाए रखेगा जिससे आप नए साल का स्वागत शानदार अंदाज से कर सकें। पार्टी वाइब के साथ-साथ धमाकेदार म्यूजिक और टेस्टी फूड आपको यहां सबकुछ मिल जाएगा।

लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स
04 / 06

लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स

नोएडा गार्डन गलेरिया के पहले फ्लोर पर लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स क्लब मौजूद है। 31 दिंसबर की रात यहां पर कई ऑफर चलते हैं जिसमें कम बजट में आपको अनलिमिटेड फूट और ड्रिंक्स मिल जाएंगे। यहां 31 की रात आप नए साल का पूरे जोश के साथ स्वागत कर सकते हैं।

फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री
05 / 06

फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री

नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल सेक्टर 75 में स्थित फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री में आप 31 की रात सेलिब्रेशन के लिए जा सकते हैं। लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट पर यहां आप सिर से लेकर पैरों तक झूम उठेंगे। यहां का क्राउड भी काफी ज्यादा मिलनसार होता है।

ध्यान देने योग्य बातें
06 / 06

ध्यान देने योग्य बातें

इन क्लब में 31 दिसंबर की रात में जाने से पहले एंट्री फीस के बारे में पता करना बिल्कुल मत भूलें। बुक माय शो से आप बुकिंग कर सकते हैं। कपल एंट्री में आपको डिस्काउंट मिल सकता है। रात में ट्राफिक से बचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited