नोएडा वालों के लिए मजे, 31 तारीख को घर पर ना बैठें, इन नाइट क्लब में करो एन्जॉय

Garden Galleria Clubs: नोएडा के इन पब्स और नाइट क्लब में जाकर आप 31 तारिख की रात जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। फेवरेट ड्रिंक्स से लेकर बढ़िया खाना आपको सबकुछ यहां मिल जाएगा। इन जगहों पर अलग-अलग थीम के साथ पार्टी प्लान की गई है।

01 / 06
Share

31 दिसंबर करो सेलिब्रेट

नया साल दस्तक देने को है ऐसे में 31 दिसंबर की रात को परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए अगर आप नोएडा में किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो फिर आपकी तलाश पूरी होने वाली है। इन क्लब में जाकर आप नए साल का स्वागत कर सकते हैं।

02 / 06
Share

इम्पर्फेक्टो

लाइव म्यूजिक और धमाकेदार डीजे नाइट के लिए आप नोएडा गार्डन गलेरिया में स्थित इम्पर्फेक्टो क्लब जा सकते हैं। नए साल का स्वागत स्पेशल अंदाज में करने के साथ ही यहां पर आपको कम बजट में अनलिमिटेड ड्रिंक्स और खाना मिल जाएगा।

03 / 06
Share

स्मैश

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा सेक्टर 18 में आप स्मैश क्लब भी जा सकते हैं। यहां डीजे 12 बजे तक आपके जोश को जगाए रखेगा जिससे आप नए साल का स्वागत शानदार अंदाज से कर सकें। पार्टी वाइब के साथ-साथ धमाकेदार म्यूजिक और टेस्टी फूड आपको यहां सबकुछ मिल जाएगा।

04 / 06
Share

लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स

नोएडा गार्डन गलेरिया के पहले फ्लोर पर लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स क्लब मौजूद है। 31 दिंसबर की रात यहां पर कई ऑफर चलते हैं जिसमें कम बजट में आपको अनलिमिटेड फूट और ड्रिंक्स मिल जाएंगे। यहां 31 की रात आप नए साल का पूरे जोश के साथ स्वागत कर सकते हैं।

05 / 06
Share

फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री

नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल सेक्टर 75 में स्थित फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री में आप 31 की रात सेलिब्रेशन के लिए जा सकते हैं। लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट पर यहां आप सिर से लेकर पैरों तक झूम उठेंगे। यहां का क्राउड भी काफी ज्यादा मिलनसार होता है।

06 / 06
Share

ध्यान देने योग्य बातें

इन क्लब में 31 दिसंबर की रात में जाने से पहले एंट्री फीस के बारे में पता करना बिल्कुल मत भूलें। बुक माय शो से आप बुकिंग कर सकते हैं। कपल एंट्री में आपको डिस्काउंट मिल सकता है। रात में ट्राफिक से बचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं।