सिर्फ 30 रुपये है कीमत, आ जाएगा मारक मजा, चटपटी चाट खाने घूम आओ गाजियाबाद
Sunil Chaat Bhandar Ghaziabad: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए एक पंथ दो काज होने वाले हैं। हम आपको बताएंगे गाजियाबाद के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप घूमने-फिरने के साथ-साथ टेस्टी खाने का भी स्वाद ले सकते हैं।
गाजियाबाद
अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस बार गाजियाबाद में एक्सप्लोर करने के साथ ही आप स्वादिष्ट चाट का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
10 साल पुरानी दुकान
हम आपसे जिस फेमस दुकान का जिक्र करने जा रहे हैं वहां जाकर आप बढ़िया टेस्टी मसालेदार आलू चाट टेस्ट खा सकते हैं। ये दुकान 10 सालों से गाजियाबाद में चल रही है।
सुनील चाट भंडार
अब तो ये कहा जाने लगा है कि अगर आप गाजियाबाद घूमने के लिए आए हों तो फिर आपको सुनील चाट भंडार जरूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि यहां का स्वाद इतना लाजवाब है कि अगर एक बार आप यहां आए तो बार-बार यहां आने पर मजबूर हो जाएंगे।
कमाल का जायका
यहां के चाट का स्वाद शायद ही आप कभी भूल पाएं। चाट में डले मसाले हरे धनिए की खट्टी और तीखी चटनी एक अलग तरह का स्वाद लाती हैं। कॉलेज के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई यहां के जायके की तारीफ करता है।
कीमत
कीमत की बात करें तो चाट खाने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। यहां चाट की कीमत सिर्फ 30 रुपए है। इतनी कम कीमत में ऐसी चाट शायद ही आपको मिले।
लोकेशन
अगर आपने टेस्टी चाट खाने का मन बना लिया है तो फिर आपको राजनगर का रुख करना होगा। राजनगर मे आईएमटी के ठीक सामने इनकी शॉप लगती है।
सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया, सचिन नहीं इसे बताया सफेद गेंद का सबसे महान क्रिकेटर
BCCI पर लगा स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप, कभी कोहली का था चहेता
GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के गम में मानसिक संतुलन खोएगी आशका, पति और बेटी से हमेशा के लिए दूर होगी सवि
एक साल पहले आलिया भट्ट की इस नीली साड़ी की हुई थी बहुत चर्चा, जानें रंग के अलावा और क्या था खास
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited