आखिर क्यों अपना घर-बार छोड़कर गोवा आते हैं विदेशी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Goa Trip Cost: भारत की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगह में से एक गोवा टूरिस्टों की फेवरेट जगह में से एक है। गोवा की यात्रा करने के पीछे के कई कारण है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिनको जानने के बाद आप भी गोवा जाने से खुदको नहीं रोक पाएंगे।

01 / 06
Share

भाई गोवा चलते हैं

भाई गोवा चलते हैं... ये लाइन लगभग सभी भारतीय लोगों ने कम से कम एक बार जरूर बोली होगी। गोवा एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसे भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी काफी ज्यादा पंसद करते हैं। गोवा में विदेशियों की अच्छी खासी भीड़ होती है।

02 / 06
Share

सस्ता है गोवा

अगर आप मानसून में गोवा जाते हैं, तो होटल और फ्लाइट की टिकट विदेश की किसी टूरिस्ट जगह की तुलना में बहुत सस्ती होती हैं। रहने के लिए भी यहां कम कीमत चुकानी होती है। ऐसे में विदेश पर्यटक कम पैसों में गोवा में शानदार ट्रैवल कर लेते हैं।

03 / 06
Share

गोवा की नाइटलाइफ है शानदार

गोवा में पार्टी कल्चर विदेशी पर्यटकों को काफी लुभाते हैं। यहां पर आपको तमाम तरह के क्लब और बार मिलेंगे जहां बिना किसी रोक टोक के आप भरपूर आनंद ले सकते हैं। कर्मा, मेम्बोस, ब्रिटोस और टिटोस यहां के फेमस क्लब हैं जो विदेशियों को काफी पसंद हैं।

04 / 06
Share

समुद्र तट का सुंदर नजारा

कैंडोलिम, बागा, और अंजुना गोवा के समुद्र तट बेहद ही सुंदर हैं। गोवा की हरियाली, झरने, और पहाड़ी इलाके इस सुदंर जगह पर विदेशी पर्यटकों को कुछ टाइम बिताने के लिए मजबूर कर देते हैं।

05 / 06
Share

विदेश से संबंधित सेवाएं

गोवा में बहुत सारे विदेश से संबंधित सेवाएं उपल्बध हैं जिससे विदेशी पर्यटकों की सुविधा और उनकी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विदेशी मुद्रा विनिमय, और विदेशी भाषा के माध्यम से सहायता बड़े ही आसानी से मिलती है।

06 / 06
Share

ऐसे पहुंचे गोवा

गोवा में हवाई उड़ानें भी आती हैं, जिससे विदेशी पर्यटक यहां पर बड़े ही आसानी से पहुंच सकते हैं। गोवा में प्रमुख एयरपोर्ट डबोलिम एयरपोर्ट और मापसा एयरपोर्ट है।