चप्पे-चप्पे पर होगा डर का एहसास, गोरखपुर से सिर्फ 79 किलोमीटर दूर है ये जंगल

Gorakhpur Tourist Places: उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख शहर गोरखपुर अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए टूरिस्ट के बीच खासा पॉपुलर है। गोरखपुर से थोड़ी दूर पर एक ऐसी जगह मौजूद है जहां मानसिक शांति और सुकून के 2 पल के लिए आपको जरूर जाना चाहिए।

01 / 06
Share

गोरखपुर

शहर की भाग-दौड़ से दूर शांत और मनोरम टूरिस्ट प्लेस की तलाश में अगर आप हैं तो आपकी ये तलाश पूरी होने वाली है। द्वापरयुग से पांडवो के समय की जगह गोरखपुर में एक ऐसी जगह है जहां कम टाइम में पहुंचकर आप जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।

02 / 06
Share

सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य

गोरखपुर से तकरीबन 79.5 किमी की दूरी पर सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य हैं। शहर के शोर से दूर एकांत में बसी ये जगह आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में ये स्थित है।

03 / 06
Share

देखने को बहुत कुछ

यहां पर घूमने के दौरान आपको बाघ, हिरन और अन्य जंगली जानवर देखने को मिल जाएंगे। यहां के टाइगर रिजर्व में देश भर के छात्र रिसर्च करने के लिए आते हैं।

04 / 06
Share

वाइल्डलाइफ

छोटा जलकाग, सर्प पक्षी, ब्राहिमिनी बत्तख, मवेशी बगुला, पैडी पक्षी, पिंटेल, सफेद आइबिस, काला आइबिस पाइड किंग फिशर से लेकर ब्लू किंग फिशर तक आपको यहां देखने को मिल जाएंगी।

05 / 06
Share

सुहावना रहता है मौसम

दिसंबर और जनवरी के दौरान सर्दियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। इस अभयारण्य में कई तालाब, झीलें, दलदल और खुले घास के खूबसूरत मैदान भी मौजूद हैं।

06 / 06
Share

पर्यटन

वन्यजीव दर्शन करने के साथ ही यहां पर आप बर्डवाचिंग कैम्पिंग और ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। जंगल के भीतर ट्रैकिंग करना आपको अनूठा अनुभव देगा।