कश्मीर में पड़ने लगी बर्फ, ताजा बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटी जन्नत
Kashmir Snowfall: कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सीज़न की पहली बर्फबारी हुई, जिसने इस जगह को बर्फीले वंडरलैंड में बदल दिया। बर्फबारी के चलते वहां का माहौल स्वर्ग सा बन गया है। ऐसे में आपको इस खूबसूरत जगह पर जल्द से जल्द यात्रा करने का प्लान कर लेना चाहिए।
बर्फबारी पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी
बर्फबारी पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए खुशखबरी है। गुलमर्ग के लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखी गई जिसने वहां का माहौल स्वर्ग सा बना दिया है। गुलमर्ग और सोनमर्ग से स्नोफॉल की तस्वीरें सामने आई हैं।
ठंडे मौसम की हुई शुरुआत
बर्फबारी का आगमन क्षेत्र में ठंडे मौसम की शुरुआत का संकेत देता है। गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट, जो बारामूला जिले में स्थित है वहां भी अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिली है। इसके अलावा गुरेज़ के राजदान दर्रे पर भी कुछ मध्यम बर्फबारी हुई है।
बर्फ की चादर से दिखा अद्भुत नजारा
अफरवाट रेंज और पीर पंजाल के कुछ हिस्सों वाले क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछी होने के कारण माहौल खुशनुमा हो गया है। पर्यटक उस शानदार जगह पर सर्दियों के जादू का आनंद ले रहे हैं। श्रीनगर जैसे निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे हवा में ठंडक बढ़ गई है।
ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
स्थानीय मौसम अधिकारियों का कहना है 9 से 10 अक्टूबर के बीच कुछ स्थानों पर बारिश की 50% संभावना है जिससे वहां का मौसम और भी ज्यादा सुहावना हो सकता है। 11-14 अक्टूबर की भविष्यवाणी से संकेत मिलता है कि वहां और भी ज्यादा बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
इन चीजों का रखें ध्यान
इस सुनहरे मौसम में अगर आपने कश्मीर जाकर बर्फबारी का आनंद लेने का मन बना ही लिया है तो मौसम की ताजा अपडेज जानकर उपयुक्त कपड़े साथ में जरूर ले लें। कश्मीर का मौसम बदलता रहता है ऐसे में पहले से ही आपको सारी तैयारी करनी होती है।
ऐसे पहुंचे कश्मीर
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कश्मीर का मुख्य एयरपोर्ट है। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, और अन्य बड़े शहरों से यहां के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। उधमपुर या जम्मू तवी रेलवे स्टेशन कश्मीर का निकटतम रेलवे स्टेशन है।
IPL नीलामी से ठीक पहले लिस्ट में जुड़े इन 3 प्लेयर्स के नाम
पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited