IRCTC: परिवार के साथ अंडमान में करें नए साल की शुरुआत, बेहद सस्ता है टूर पैकेज

Andaman and Nicobar: नए साल की शुरुआत आपकी शानदार हो सके इसके लिए आईआरसीटीसी ने आपके लिए किफायती अंडमान और निकोबार टूर पैकेज लॉन्च किया है। प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी आप इस टूर को एन्जॉय करेंगे।

01 / 06
Share

अंडमान टूर पैकेज

भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने Romantic Andaman Holidays के नाम से आपके लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। परिवार के साथ आप नए साल पर यहां जा सकते हो।

02 / 06
Share

खूबसूरती के लिए फेमस

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपनी खूबसूरती, असाधारणता से भरपूर परिदृश्य, घने जंगल और रोमांटिक माहौल के लिए जाना जाता है। घुमावदार समुद्र तट के किनारे पर ताड़ के पेड़ आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

03 / 06
Share

572 द्वीपों का समूह

अंडमान और निकोबार में कुल 572 द्वीप हैं। इनमें से कुछ पर ही मानव बस्ती है, जबकि अन्य पर वन्य जीवन और आदिवासी समुदाय निवास करते हैं। ऐसे में यहां जाकर आप स्थानीय संस्कृति से रुबरु हो सकते हैं।

04 / 06
Share

इतने दिन का टूर पैकेज

5 रात और 6 दिन का ये टूर पैकेज है। 2 जनवरी 2025 को पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर आपके आगमन से इस सुनहरी यात्रा की शुरुआत होगी। एयरपोर्ट पर आने के बाद सबसे पहले आपको होटल ले जाया जाएगा।

05 / 06
Share

इतना होगा खर्चा

खर्चे की बात करें तो सोलो ट्रैवल के लिए किराया ₹ 46,080 होगा। वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹ 27,500 और ₹25,300 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 17,100 है।

06 / 06
Share

पैकेज से जुड़ी जानकारी

इस पैकेज का कोड EHH96 है। इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको कैब से घुमाया जाएगा। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट तक आपको खुद आना होगा। मील प्लान इस पैकेज में शामिल है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8595904080, 8595904075, 8595904073 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।