गोवा के पास मौजूद हैं ये शानदार हिल स्टेशंस, न्यूली मैरिड कपल्स अगस्त में जरूर बनाएं हनीमून का प्लान

अगर आप घूमने के लिए गोवा का प्लान कर रहे हैं तो गोवा के आसपास काफी सुंदर-सुंदर हिल स्टेशंस मौजूद हैं। आज हम आप आपको गोवा के पास मौजूद 6 ऐसे हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

01 / 06
Share

​पंचगनी

गोवा से करीब 395 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचगनी देश के पॉपुलर हिल स्टेशंस में से एक है। पंचगनी में घूमने के भी काफी ऑप्शंस मौजूद हैं। आप यहां अपनी वाइफ संग हनीमून के लिए आ सकते हैं।

02 / 06
Share

​महाबलेश्वर

गोवा से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर महाबलेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है। न्यूली मैरिड कपल्स इस जगह को काफी पसंद करते हैं। हनीमून के लिए ये हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

03 / 06
Share

​राजमाची

गोवा से करीब 300 किलोमीटर की दूर पर आप घूमने के लिए राजमाची आ सकते हैं। मानसून में यहां का मौसम और भी सुंदर हो जाता है। अगस्त के महीने में आप हनीमून के लिए यहां आ सकते हैं।

04 / 06
Share

​कुद्रेमुख

गोवा आने पर आपको घूमने के लिए कुद्रेमुख हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए। एडवेंचर लवर्स के लिए ये हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है। हनीमून के लिए न्यूली मैरिड कपल्स यहां का प्लान बना सकते हैं।

05 / 06
Share

​माथेरान

घूमने के लिए गोवा आने पर आप माथेरान हिल स्टेशन जा सकते हैं। माथेरान में किसी भी वाहन की अनुमति नहीं है। गोवा से यहां की दूरी करीब 550 किलोमीटर है।

06 / 06
Share

​केम्मनगुंडी

गोवा से आप घूमने के लिए केम्मनगुंडी हिल स्टेशन पहुंच सकते हैं। गोवा से इस हिल स्टेशन की दूरी करीब 400 किलोमीटर है।