ना जाम ना मिलेगी भीड़, बर्फबारी देखने के लिए चले जाओ इस हिल स्टेशन

Traffic Free Hill Station: सर्दियों के मौसम में बर्फबारी देखने के इच्छुक पर्यटकों को भीड़ और जाम का डर हमेशा से ही सताता है। हम आपको ऐसी जगह के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं जहां जाम की संभावना तकरीबन ना के बराबर होती है और आप वहां जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।

जाम से मिलेगी राहत
01 / 06

जाम से मिलेगी राहत

भीड़भाड़ से दूर और जाम से बचते हुए पर्यटकों के लिए एक ऐसी प्यारी जगह है जहां जाकर वो बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। प्रकृति से बेहद करीब होने के चलते सर्दियों में ये जगह विंटर वंडरलैंड का फील आपको दे देगी।

चैल
02 / 06

चैल

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित चैल हिल स्टेशन की यात्रा आप कर सकते हैं। यहां पर पर्यटकों को कोई ज्यादा भीड़ नहीं मिल रही है और ना ही ट्रैफिक जाम की यहां समस्या है।

बर्फबारी का लुत्फ
03 / 06

बर्फबारी का लुत्फ

पर्यटक चैल हिल स्टेशन जाकर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां कई फीट मोटी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के दौरान ये जगह आपको शिमला-मनाली वाली फीलिंग दे देगी।

प्रमुख आकर्षण
04 / 06

प्रमुख आकर्षण

सिद्ध बाबा का मंदिर, चैल किला यहां का प्रमुख आकर्षण है। सुंदर पर्वतीय दृश्य और शांतिपूर्ण वातावरण के बीच यहां आप शांति से 2 पल बिता सकते हैं।

चैल का इतिहास
05 / 06

चैल का इतिहास

चैल जो कि समुद्रतल से 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है उसका इतिहास भी काफी ज्यादा दिलचस्प है। चैल हिल स्टेशन पटियाला के महाराज भूरी सिंह का ग्रीष्मकालीन निवास स्थल था।

कैसे पहुंचे चैल
06 / 06

कैसे पहुंचे चैल

चैल हिल स्टेशन शिमला से 44 और सोलन से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चैल का निकटतम एयरपोर्ट शिमला एयरपोर्ट है। कॉलका रेलवे स्टेशन इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited